उधारी की वसूली के लिए BPSC की तैयारी करने वाली लड़की ने लड़के का कराया अपहरण

पटना पुलिस के सामने रविवार को एक अजीबो-गरीब केस आया। बीपीएससी की तैयारी करने वाली एक छात्रा ने अपने सहयोगियों की मदद से एक युवक को अगवा करा दिया। बाद में आरोपी छात्रा ने बताया ने बकाया वसूली के लिए उसने ऐसा किया।  

Asianet News Hindi | Published : Feb 24, 2020 4:39 AM IST

पटना। आम तौर पर माना जाता है कि अपहरण जैसे आपराधिक वारदात लड़कियां नहीं करती। लेकिन रविवार को पटना से एक ऐसा मामला सामने आया है जहां बीपीएससी की तैयारी करने वाली बीएड की छात्रा ने एक युवक का अपहरण करा लिया। अगवा हुए युवक के साथ मारपीट भी की गई। हालांकि बाद में युवक को छोड़ दिया गया। मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने छात्रा को हिरासत में ले लिया है। जहां उससे पूछताछ की जा रही है। साथ ही अपहरण में शामिल अन्य युवाओं की तलाश की जा रही है। 

1.85 लाख रुपए के लेन-देन का मामला
हिरासत में ली गई छात्रा ने बताया कि वह एसकेपुरी थाना के विवेकानंद मार्ग में स्थित स्टे इन गर्ल्स हॉस्टल में रहती है। हॉस्टल संचालक आदित्य ने उससे 1.85 लाख रुपए लिया था। लाख कहने के बाद वह उसे रकम नहीं दे रहा था। रविवार की शाम को जब आदित्य का स्टाफ पीयूष टिफिन लेकर हॉस्टल आया तो छात्रा ने अपने परिचित आशीष व अन्य लोगों से उसका अपहरण करा दिया। अपहर्ता दो बाइक से आए थे। बाढ़ के रहने वाले पीयूष को अपहर्ता इंद्रपुरी में एक मकान में लेकर गए। वहां उसके साथ मारपीट की। 

पीयूष के बयान पर हिरासत में ली गई छात्रा
बताया गया कि अगवाकर्ता फिर उसे लेकर पटना सिटी और बाइपास ले गए। जब पीयूष के अगवा होने की जानकारी होटल संचालक आदित्य को हुई तो उसने किसी से पीयूष के अपहरण की सूचना पुलिस को दे दी। सूचना पर पुलिस हॉस्टल गई, पर इस बीच अपहर्ता पीयूष को हॉस्टल के पास छोड़कर चले गए। बाद में पीयूष के बयान पर पुलिस ने छात्रा को हिरासत में ले लिया। छात्रा बीएड के साथ बीपीएससी परीक्षा की तैयारी कर रही है। वह पटना सिटी की रहने वाली है।

बीएड में दाखिले के लिए मंगवाया था पैसा
छात्रा को हिरासत में लिए जाने की सूचना मिलने के बाद उसके दो भाई भी थाना पहुंचे। छात्रा ने बताया कि बीएड में दाखिला के लिए घर से रकम मंगवाई थी। आदित्य ने मां की बीमारी का बहाना कर उससे वह ले लिया। बाद में देने से आना-कानी कर रहा था। कई बार उससे पैसे मांगे लेकिन वो दे नहीं था। मामले में पुलिस होटल संचालक आदित्य के साथ आशीष व अन्य अपहर्ताओं की तलाश कर रही है। वहीं मामले की जानकारी मिलने के बाद हॉस्टल में अफता-तफरी का माहौल देखा गया। 

Share this article
click me!