पटना में बेखौफ अपराधियों का ताडंव, दिनदहाड़े श्रीराम फाइनेंस के ऑफिस से लाखों की लूट

बिहार की राजधानी पटना में अपराधियों का ताडंव फिर तेज हो चला है। दो दिन पहले बुजुर्ग दंपती के फ्लैट में हुए लूट के मामले का अबतक खुलासा होना बाकी ही था कि शनिवार को एक और लूट की घटना हो गई।  

Asianet News Hindi | Published : Feb 29, 2020 9:34 AM IST / Updated: Feb 29 2020, 03:15 PM IST

पटना। बेखौफ अपराधियों ने शनिवार को बिहार की राजधानी पटना में श्रीराम फाइनेंस कंपनी में लूट की घटना को अंजाम दिया है। मिली जानकारी के अनुसार दिनदहाड़े हुई लूट की इस घटना से प्रशासन में हड़कंप की स्थिति है। मामले की जानकारी मिलते ही आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की धरपकड़ में जुटी है। घटना के संबंध में बताया गया कि अपराधियों ने शहर के अगमकुआं थाना क्षेत्र के जीरो माइल में स्थित में श्रीराम फाइनेंस कंपनी के कार्यालय को अपना निशाना बनाया। 

दो लाख 87 हजार रुपए की हुई लूट
जानकारी के अनुसार हथियारबंद लूटेरे बाइक से कार्यालय पहुंचे और दफ्तर से दो लाख 87 हजार रुपए लूट कर आराम से फरार हो गए। जिस समय लूट की ये घटना हुई तब वहां कैश कलेक्शन का काम चल रहा था। मामले की जानकारी मिलते ही सिटी एसपी पटना पूर्वी, एडिशनल एसपी सहित अन्य थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। बताया जाता है कि अपराधी पांच-छह  की संख्या में थे। 

पांच-छह की संख्या में थे लूटेरे
बाइक से पहुंचे अपराधियों में चार कार्यालय में घुसे जबकि दो गेट पर खड़े होकर बाहर की स्थिति पर नजर रख रहे थे। अंदर प्रवेश करते ही अपराधियों ने हथियार के दम पर कर्मियों को कब्जे में ले लिया और सामने पड़े दो लाख 87 हजार रुपए लूट कर बड़े आराम से चलते बने। लूटेरों के जाने के बाद कर्मियों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। कार्यालय में लगे  सीसीटीवी के अलावा बाहर के अन्य दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमेरे की मदद से अपराधियों की पहचान की जा रही है।

Share this article
click me!