पटना में बेखौफ अपराधियों का ताडंव, दिनदहाड़े श्रीराम फाइनेंस के ऑफिस से लाखों की लूट

बिहार की राजधानी पटना में अपराधियों का ताडंव फिर तेज हो चला है। दो दिन पहले बुजुर्ग दंपती के फ्लैट में हुए लूट के मामले का अबतक खुलासा होना बाकी ही था कि शनिवार को एक और लूट की घटना हो गई।  

पटना। बेखौफ अपराधियों ने शनिवार को बिहार की राजधानी पटना में श्रीराम फाइनेंस कंपनी में लूट की घटना को अंजाम दिया है। मिली जानकारी के अनुसार दिनदहाड़े हुई लूट की इस घटना से प्रशासन में हड़कंप की स्थिति है। मामले की जानकारी मिलते ही आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की धरपकड़ में जुटी है। घटना के संबंध में बताया गया कि अपराधियों ने शहर के अगमकुआं थाना क्षेत्र के जीरो माइल में स्थित में श्रीराम फाइनेंस कंपनी के कार्यालय को अपना निशाना बनाया। 

दो लाख 87 हजार रुपए की हुई लूट
जानकारी के अनुसार हथियारबंद लूटेरे बाइक से कार्यालय पहुंचे और दफ्तर से दो लाख 87 हजार रुपए लूट कर आराम से फरार हो गए। जिस समय लूट की ये घटना हुई तब वहां कैश कलेक्शन का काम चल रहा था। मामले की जानकारी मिलते ही सिटी एसपी पटना पूर्वी, एडिशनल एसपी सहित अन्य थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। बताया जाता है कि अपराधी पांच-छह  की संख्या में थे। 

Latest Videos

पांच-छह की संख्या में थे लूटेरे
बाइक से पहुंचे अपराधियों में चार कार्यालय में घुसे जबकि दो गेट पर खड़े होकर बाहर की स्थिति पर नजर रख रहे थे। अंदर प्रवेश करते ही अपराधियों ने हथियार के दम पर कर्मियों को कब्जे में ले लिया और सामने पड़े दो लाख 87 हजार रुपए लूट कर बड़े आराम से चलते बने। लूटेरों के जाने के बाद कर्मियों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। कार्यालय में लगे  सीसीटीवी के अलावा बाहर के अन्य दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमेरे की मदद से अपराधियों की पहचान की जा रही है।

Share this article
click me!

Latest Videos

1st टाइम देखें महाकुंभ 2025 में पेशवाई का विहंगम VIDEO, साधुओं का डांस
शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती की भव्य पेशवाई, झलक पाने को लोग बेताब। Mahakumbh 2025
महाकुंभ में साधुओं की अब तक की सबसे धांसू एंट्री, किसी फिल्म में नहीं होगी ऐसी क्लिप
कैसे संत बन सकता है आज का युवा? पेड़ वाले बाबा ने बताया सबसे बड़ा रहस्य । Mahakumbh 2025
महाकुंभ 2025 में पेशवाई का अलौकिक वीडियो, नागा साधुओं का जोरदार नृत्य