धर्म बदलकर भीख मांगना भारी पड़ाः सच जान लोगों ने जानवरों की तरह पीटा, एक थकता तो दूसरा मारता

बिहार के हाजीपुर में समुदाय विशेष के द्वारा साधु बनकर भीख मागना भारी पड़ गया। पूछताछ करने के बाद सच का पता चलने पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने उनकी पिटाई कर दी। पुलिस भी मूक दर्शक बनी रही।

हाजीपुर.  बिहार के हाजीपुर में साधु के वेश में भिक्षा मांग रहे छह मुस्लिम युवकों को बजरंग दल के कार्यकर्ता ने बेरहमी से पीटा। इस घटना का  वीडियो अब  तेजी से वायरल हो रहा है। जिन छह लोगों की पिटाई हुई है वो सभी समुदाय विशेष से है, और साधु का भेष बनाकर घूम-घुम कर भिक्षा मांग रहे थे। ये लोग हाजीपुर के कदमघाट पर नंदी बैल के साथ ठहरे थे। पुलिस के सामने ही इन लोगों की जमकर पिटाई की गई। पूछताछ में पता चला कि ये सभी उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के रहने वाले हैं। फिलहाल उन्हें कड़ी सुरक्षा में रखा गया है। सभी हिंदू नाम रखकर नंदी-बैल को साथ लेकर भिक्षा मांग रहे थे। पकड़े गए युवकों की पहचान करीम अहमद (38 वर्ष, पिता- सकुर अहमद), सैयद अली (40 वर्ष, पिता- मैकू अहमद), हसन (30 वर्ष, पिता- असगर), महबूब (32 वर्ष, पिता- मुनेर उर्फ डब्ल्यू) के रूप में हुई है , हलीम अहमद (35 वर्ष, पिता- सकुर अहमद) और सुब्रती (30 वर्ष, पिता- अबू मोहम्मद)।

शक होने पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पूछताछ शुरू की
भीक्षा मांगने आए साधुओं पर जब बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को शक हुआ तो उन्होंन उनसे पूछताछ शुरू कर दी। कड़ाई से पूछने पर सच सामने आ गया। साधु के वेश में ठहरे लोग मुस्लिम निकले। इसके बाद उनकी बेरहमी पिटाई शुरू कर दी। खबर पुलिस को मिली पुलिस मौके पर दल-बल के साथ पहुंची, लेकिन पुलिस मूकदर्शक बनी रही। पुलिस वालों के सामने भी राष्ट्रीय बजरंग दल के लोगों ने सभी साधु के भेष में मुस्लिम युवकों पर लात घूंसे बरसाये। इसके बाद उन्हें थाना ले जाया गया। वहां मुस्लिम युवकों ने बताया कि वो ये काम सालों से करते आए हैं, उनके पुरखे भी नंदी के साथ भीख मांगते थे, अपनी परम्परा के अनुसार वो नंदी के साथ घूमते हैं। पुलिस ने सभी युवकों को PR बांड पर रिहा कर दिया। नंदी बैल को गौशाला भेज दिया गया है। 

Latest Videos

बेरहमी से की पिटाई
राष्ट्रीय बजरंग दल के नेताओं ने सभी छह लोगों की बेरहमी से पिटाई की। जब एक थक गया तो दूसरे को लाठी थमा दी और लगातार लाठियां बरसाते रहे। सूचना पर पहुंची पुलिस भी भीड़ के साथ मुंह ताकती दिखी और बजरंगी पुलिसवालों के अंदाज में पूछताछ करते दिखे। पुलिसिया अंदाज तक मामला होता तो ठीक था, लेकिन यहां तो बजरंगी पुलिसवालों के सामने ही लात घूंसो के साथ बर्बरता करते नजर आये। 

हिंदू धर्म का मजाक बना रहे है ऐसे लोग
हिंदू संगठन के कार्यकर्ता ने कहा कि यह लोग हमारे धर्म का इस तरह करके मजाक बना रहे हैं। नंदी को लेकर हमारे हिंदू धर्म में घूम रहे हो। पुलिस के सामने हिंदू कार्यकर्ता ने कहा कि ये सब आतंकवादी और बांग्लादेशी है। हिंदू के वेश में छिपे रहते हैं और यही लोग घटना को अंजाम देते हैं। उदयपुर में कन्हैयालाल का गर्दन काटा गया है, उसी तरह का यह सब कांड करने वाले हैं।

बड़ी साजिश की आशंका

 पुलिस ने सभी का मेडिकल जांच कराने के बाद नाम पते का सत्यापन कराया और बाद में बॉन्ड भरवाकर सभी को छोड़ दिया है। हालांकि बजरंग दल के जिलाध्यक्ष ने आरोप लगाया है कि सभी स्लीपर सेल हैं जो साधु का वेश धारण कर साजिश के तहत हिंदूओं की भावना से खिलवाड़ करते हुए किसी आतंकी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। "पटना में पीएफआई के तीन आतंकी पकड़े गए थे। जिसके बाद यहां भी हमें शक हुआ। पकड़ में आए लोगों ने वेष बदला हुआ था, जो आतंकी हो सकते थे। इनके पास ना तो कोई कागज है ना ही कोई सुबूत और इसी वजह से इनके साथ गंभीरता से पूछताछ की गई है। 

दो दिन पहले मुंगेर में भी पकड़े गए थे तीन मुस्लिम युवक, जो साधु बन भिक्षा मांग रहे थे
दो दिन पहले रविवार को मुंगेर जिले में खड़गपुर पुलिस ने तीन मुस्लिम युवकों को हिरासत में लिया. ये तीनों युवक साधु का वेश धारण कर भिक्षा मांग रहे थे। इन तीनों युवकों से पुलिस पूछताछ कर रही है। पकड़े गये तीनों युवक उत्तर प्रदेश के अयोध्या के रहने वाले हैं। सूत्र बताते है कि पूछताछ में इन तीनों साधु के वेष धारण किए संदिग्ध युवक हिंदू नहीं हैं। ये तीनों मुस्लिम युवक बसहा बैल लेकर भिक्षाटन कर रहे थे।

यह भी पढ़े- गजब मामलाः काटने वाले सांप को पकड़कर इलाज कराने हॉस्पिटल पहुंचा युवक, वजह हैरान करने वाली

Share this article
click me!

Latest Videos

क्या हिजबुल्लाह की कमान संभालेगा नसरल्लाह का बेटा? । Hassan Nasrallah । Hezbollah news
Yogi Adityanath: सनातन धर्म ही भारत का राष्ट्रीय धर्म #Shorts
PM Modi के सामने Loksabha में विपक्ष लगाता रहा जय भीम के नारे, चेतावनी भी बेअसर । Ambedkar Amit Shah
LIVE🔴: दिल्ली के भगवान वाल्मीकि मंदिर पहुंचे केजरीवाल और अंबेडकर पर अमित शाह के बयान पर पलटवार
Jaipur tanker Blast CCTV Video: ट्रक का यूटर्न, टक्कर और आग, CCTV में दिखी अग्निकांड के पीछे की गलती