दहेज में बुलेट नहीं मिला तो 4 दोस्तों से कराया पत्नी का गैंगरेप, कहा- अब वीडियो वायरल करूंगा

रिश्ते को शर्मसार करने वाला ये मामला बेतिया के बैरिया थाना क्षेत्र से सामने आया है। दर-दर की ठोकर खाने के बाद सीएम और डीजीपी की सख्ती से मामले में बीते दिनों प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।    

बेतिया। शादी में ससुरालपक्ष से बुलेट नहीं मिलने पर पत्नी का चार दोस्तों से गैंगरेप कराने का मामला सामने आया है। पीड़िता के अनुसार आरोपी पति ने गैंगरेप का वीडियो भी बनाया है जिसे वायरल करने की धमकी देकर काफी दिनों से उसका मुंह बंद कराए हुए था। पति-पत्नी के रिश्ते को शर्मसार करने वाला यह वाकया दिल्ली में घटित हुआ। लेकिन आरोपी बेतिया के बैरिया थाना क्षेत्र के एक गांव का है। पीड़िता ने बतााय कि मामले में पहली प्राथमिकी दिल्ली में कराई थी। जहां से बेतिया एसपी के साथ लेटर भेजा गया था। लेकिन बेतिया एसपी कार्यालय ने तब कोई कार्रवाई नहीं किया। 

सीएम से गुहार के बाद दर्ज हुई प्राथमिकी
बेतिया एसपी के कार्रवाई नहीं करने के बात बीते दिनों पीड़िता ने मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार लगाई थी। सीएम हाउस से मामले को डीजीपी के पास भेजा गया था। जहां से डीजीपी ने बेतिया पुलिस को फटकार लगाते हुए तत्काल प्राथमिकी दर्ज कराने की बात कही। जिसके बाद 2 फरवरी को मामला दर्ज हो सका।  बैरिया थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस मामले में कार्रवाई में जुट गई है। पीड़िता ने बताया कि उसकी शादी 27 दिसंबर 2014 को मुस्लिम रीति-रिवाज से हुई थी। 

Latest Videos

500 सीसी बुलेट बाइक की करता था मांग
शादी के बाद कुछ दिनों तक सबकुछ सही था। लेकिन चार महीने के बाद आरोपी पति पत्नी को प्रताड़ित करने लगा। आरोपी पत्नी पर मायके वालों से 500 सीसी बुलेट बाइक की मांग करने को कह रहा था। पीड़िता ने बताया कि मेरे पिता दिल्ली में ऑटो चलाते हैं। उन्हें शादी के समय जो बन पाया था वो दिया था। बुलेट की मांग मायके वालों ने नहीं करने पर आरोपी पति ने पत्नी की कई बार मारा-पीटा भी। पीड़िता ने बताया कि अगस्त 2016 में उसका पति कमाने के लिए बाहर गया था। लेकिन कुछ ही दिनों बाद वापस लौट आया। 

पार्टी की बात कह कर ले गया दोस्तों के घर
लौटने के बाद पति ने मेरे सारे जेवर बेच दिए। उसके बाद वो और ज्यादती करने लगा। 16 नवंबर 2016 को दोस्त के घर पार्टी की बात कह पीड़िता को ले गया। जहां पार्टी नहीं थी। लेकिन उसके चार दोस्त वहां पहले से मौजूद थे। इसके बाद आरोपी पति ने पीड़िता का जबरन एक कमरे में ले जाकर बंद कर दिया। जिसके बाद वहां मौजूद चारों लोगों ने दो दो बार पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया। इस बीच आरोपी ने एक वीडियो बना लिया और उसे वायरल करने की धमकी देने लगा। कहा कि कही मुंह खोली तो वीडियो वायरल कर जान से मार दूंगा। इसके कारण पीड़िता चुप रही। इस बीच उसे मायके से भी बात करने पर पाबंदी लगा दी गई। काफी दिनों बाद पीड़िता ने मायके वालों को सच्चाई बताई तो सभी अवाक रह गए। 

Share this article
click me!

Latest Videos

मां के वो 2 शब्द, जिसमें आज भी मोदी ने गांठ बांधकर रखा
पैसा vs पॉलिटिक्सः PM मोदी ने बचपन की एक घटना से दिया इस सवाल का करारा जवाब
MODI के टास्क में जब उलझ गए दिल्ली के सचिव, PM ने सुनाया गजब का किस्सा
'हमारा संघर्ष कोई महसूस नहीं कर सकता', किन्नर अखाड़े से जुड़ी अलीजा राठौर की इमोशनल स्टोरी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का क्या करने का मन अभी भी करता है...