
सासाराम। ट्रेन से दवा लेकर लौट रही विधवा के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार भभुआ रोड स्टेशन पर सोमवार की देर रात 13241 अप पटना गया रोड इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन में महिला से एक युवक ने दुष्कर्म किया। आरोपी के दूसरे साथी ने घिनौने वारदात का वीडियो बनाया। वारदात के बाद जीआरपी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके से दुष्कर्म की घटना का वीडियो बना रहे उसके दूसरे साथी को गिरफ्तार कर लिया जबकि मुख्य आरोपी भाग निकला। हालांकि बाद में मुख्य आरोपी को भी पकड़ लिया गया।
ट्रेन की बोगी में अकेली थी पीड़िता
मामले की रेप पीड़िता एचआईवी पीड़ित बताई जाती है। उसका गया में इलाज चल रहा है। सोमवार को वह गया से ही एचआईवी का दवा लेकर वापस भभुआ रोड स्टेशन आ रही थी। सासाराम स्टेशन से ट्रेन खुलने के बाद उक्त बोगी में वह अकेली थी। इसी बीच दो युवकों ने उसके साथ जबरदस्ती की और वीडियो बना लिया। पीड़ित महिला ने बताया कि उसका एक 5 वर्ष का बेटा भी है। घटना के बाद पीड़िता ने जीआरपी को फर्द बयान देते हुए दोनों युवकों पर मामला दर्ज कराया।
जहानाबाद के चैता मोहल्ला के दो आरोपी गिरफ्तार
मामले में पकड़ा गया मुख्य आरोपी कुदरा जहानाबाद चैता मोहल्ला निवासी नरेंद्र सिंह का पुत्र दीपक सिंह है। जबकि वीडियो बनाने वाला उसका साथी कुदरा के जहानाबाद चैता मुहल्ला निवासी वीरेंद्र विक्रम सिंह का पुत्र वीरेंद्र प्रकाश सिंह है। यह कार्रवाई जीआरपी ने पीड़ित महिला के फर्द बयान दर्ज करने के बाद की है। पीड़िता महिला भभुआ थाना क्षेत्र के एक गांव की है। वह एचआईवी से पीड़ित है। जिसका इलाज गया से करवा रही थी। दवा लेकर ट्रेन से वापस आने के क्रम में यह घटना हुई।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।