बेरहमी से होमगार्ड की हत्या, सड़क किनारे मिली लाश; हत्यारों ने काट दिया था प्राइवेट पार्ट

मामला बिहार के भोजपुर जिले का है। जहां मंगलवार की सुबह सडक किनारे एक खाकी वर्दीधारी जवान की लाश मिली। शव देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि बड़ी बेरहमी से उक्त पुलिसकर्मी की हत्या की गई। 
 

भोजपुर। सड़क किनारे लावारिस हालत में एक खाकी वर्दीधारी की लाश देख मंगलवार की सुबह सनसनी फैल गई। लाश की सूचना आग की तरह आस-पास के इलाकों में फैली। थोड़ी ही देर में लोगों की भीड़ लाश से आस-पास जुट गई। स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। जिसपर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। शव देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि उक्त वर्दीधारी की हत्या कितनी बेरहमी से की गई। शव का सिर बुरी तरीके से कुचल दिया गया था। साथ ही उक्त जवान का प्राइवेट पार्ट भी किसी धारदार हथियार से काट दिया गया था। 

आरा जेल में तैनात सुमेंद्र के रूप में हुई पहचान
स्थानीय पुलिस ने लावारिस लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। जहां काफी मशक्कत के बाद लाश की पहचान होमगार्ड जवान सुमेंद्र प्रसाद के रूप में की गई। सुमेंद्र आयर थाना क्षेत्र के आयर गांव के रहने वाले थे। वो आरा जेल में पदस्थापित थे। उनकी हत्या बाद अपराधियों ने उनके सिर को बुरी तरीके से कुचल दिया था। जिससे पहचान करने में काफी मुश्किल हुई। साथ ही सुमेंद्र के गुप्तांग को किसी धारदार हथियार से काटकर शरीर से अलग कर दिया गया था। 

Latest Videos

घटना में शामिल अपराधियों की नहीं हुई पहचान
फिलहाल घटना में शामिल अपराधियों की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने सुमेंद्र के परिजनों को मामले को सूचना दे दी है। सूचना पर पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे परिजन भी कुछ खास जानकारी नहीं दे सके। पोस्टमार्टम के बाद लाश परिजनों को दे दिया जाएगा। स्थानीय पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन में जुटी है। वर्दीधारी की इस कदर बेरहमी से की गई हत्या से स्थानीय लोगों में गम और गुस्से की लहर है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

हाईवे पर गलत काम करते पकड़ी गईं लेडी इंस्पेक्टर, Video में कैद हुईं तो...
कौन हैं Narendra Bhondekar ? महाराष्ट्र मंत्रिमंडल विस्तार से पहले क्यों दिया इस्तीफा? । Shiv Sena
PM Modi Parliament Speech: Loksabha में प्रधानमंत्री मोदी ने देश को बताए 11 संकल्प, हुआ हंगामा
'क्या संभल में रातोरात आई बजरंगबली की मूर्ति?' Sambhal Shiv Mandir पर बोले Yogi Adityanath #Shorts
नोएडा में हाई-टेक ठगी का भंडाफोड़, 76 गिरफ्तार: अमेरिका तक फैला फर्जीवाड़ा