बिहार: उपचुनाव की दो सीटों पर फैसले की घड़ी आज, मोकामा में दांव पर बाहुबलियों की साख

Published : Nov 06, 2022, 07:58 AM IST
बिहार: उपचुनाव की दो सीटों पर फैसले की घड़ी आज, मोकामा में दांव पर बाहुबलियों की साख

सार

बिहार में गोपालगंज और मोकामा में हुए उप चुनाव में आज फैसले का दिन है। इस चुनाव में महागठबंधन और बीजेपी के बीच सीधी लड़ाई है। दोनों तरफ के नेता अपनी अपनी जीत के दावे कर रहे हैं।

पटना(Bihar). बिहार में गोपालगंज और मोकामा में हुए उप चुनाव में आज फैसले का दिन है। इस चुनाव में महागठबंधन और बीजेपी के बीच सीधी लड़ाई है। दोनों तरफ के नेता अपनी अपनी जीत के दावे कर रहे हैं। मोकामा में जहां दो बाहुबलियों की पत्नियों के बीच सीधा मुकाबला है वहीं गोपालगंज सीट पर भी मुकाबला काफी दिलचस्प माना जा रहा है। गुरुवार को बिहार के इन दोनों सीटों पर हुए मतदान में कुल 52.38 प्रतिशत वोट डाले गए थे। अब आज होनेवाली मतगणना के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। यहां दोनों मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा को लेकर अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है। 

बता दें कि बिहार की मोकामा सीट पर मौजूदा विधायक अनंत सिंह को एक आपराधिक मामले में दोषी ठहराए जाने के कारण पद से बर्खास्त कर दिया गया था, जिसके बाद उस सीट पर उपचुनाव हुआ है। मोकामा विधानसभा उपचुनाव में जहां कुल 6 प्रत्याशी मैदान में हैं, वही गोपालगंज में नौ प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। मोकामा में कुल मतदाताओं की संख्या 281251 है जबकि गोपालगंज में 331469 मतदाता हैं। 

मोकामा से सबसे अधिक 53.45 प्रतिशत मतदान
बिहार निर्वाचन विभाग के मुताबिक, मोकामा और गोपालगंज उपचुनाव में शाम 6 बजे तक कुल 52.38 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उन्होंने बताया कि मोकामा से सबसे अधिक 53.45 प्रतिशत मतदान हुआ जबकि गोपालगंज में 51.48 प्रतिशत वोटिंग हुई थी।

इनके बीच है कड़ी टक्कर 
बीजेपी और राजद दोनों ने ही स्थानीय बाहुबली नेताओं की पत्नी को मैदान में उतारा है। मोकामा सीट से बीजेपी ने अपना उम्मीदवार ललन सिंह की पत्नी सोनम देवी को बनाया है, जबकि राजद ने बाहुबली अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी को प्रत्याशी बनाया है। बिहार की गोपालगंज सीट से बीजेपी ने कुसुम देवी को मैदान में उतारा है जो दिवंगत विधायक सुभाष सिंह की पत्नी हैं, यहां से राजद के उम्मीदवार मोहन गुप्ता और बसपा उम्मीदवार इंदिरा यादव हैं। इंदिरा पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव के साले साधु यादव की पत्नी हैं। 
 

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

बिहार के सुपौल में सरेआम ‘जंगलराज’! प्रेमी जोड़े को पेड़ से बांधा-पंचायत ने वसूला 2 लाख
रील्स देख इश्क में डूबी 26 साल की महिला, पति-2 बच्चों को छोड़ सोशल मीडिया BF संग हो गई फुर्र