बिहार: उपचुनाव की दो सीटों पर फैसले की घड़ी आज, मोकामा में दांव पर बाहुबलियों की साख

बिहार में गोपालगंज और मोकामा में हुए उप चुनाव में आज फैसले का दिन है। इस चुनाव में महागठबंधन और बीजेपी के बीच सीधी लड़ाई है। दोनों तरफ के नेता अपनी अपनी जीत के दावे कर रहे हैं।

पटना(Bihar). बिहार में गोपालगंज और मोकामा में हुए उप चुनाव में आज फैसले का दिन है। इस चुनाव में महागठबंधन और बीजेपी के बीच सीधी लड़ाई है। दोनों तरफ के नेता अपनी अपनी जीत के दावे कर रहे हैं। मोकामा में जहां दो बाहुबलियों की पत्नियों के बीच सीधा मुकाबला है वहीं गोपालगंज सीट पर भी मुकाबला काफी दिलचस्प माना जा रहा है। गुरुवार को बिहार के इन दोनों सीटों पर हुए मतदान में कुल 52.38 प्रतिशत वोट डाले गए थे। अब आज होनेवाली मतगणना के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। यहां दोनों मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा को लेकर अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है। 

बता दें कि बिहार की मोकामा सीट पर मौजूदा विधायक अनंत सिंह को एक आपराधिक मामले में दोषी ठहराए जाने के कारण पद से बर्खास्त कर दिया गया था, जिसके बाद उस सीट पर उपचुनाव हुआ है। मोकामा विधानसभा उपचुनाव में जहां कुल 6 प्रत्याशी मैदान में हैं, वही गोपालगंज में नौ प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। मोकामा में कुल मतदाताओं की संख्या 281251 है जबकि गोपालगंज में 331469 मतदाता हैं। 

Latest Videos

मोकामा से सबसे अधिक 53.45 प्रतिशत मतदान
बिहार निर्वाचन विभाग के मुताबिक, मोकामा और गोपालगंज उपचुनाव में शाम 6 बजे तक कुल 52.38 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उन्होंने बताया कि मोकामा से सबसे अधिक 53.45 प्रतिशत मतदान हुआ जबकि गोपालगंज में 51.48 प्रतिशत वोटिंग हुई थी।

इनके बीच है कड़ी टक्कर 
बीजेपी और राजद दोनों ने ही स्थानीय बाहुबली नेताओं की पत्नी को मैदान में उतारा है। मोकामा सीट से बीजेपी ने अपना उम्मीदवार ललन सिंह की पत्नी सोनम देवी को बनाया है, जबकि राजद ने बाहुबली अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी को प्रत्याशी बनाया है। बिहार की गोपालगंज सीट से बीजेपी ने कुसुम देवी को मैदान में उतारा है जो दिवंगत विधायक सुभाष सिंह की पत्नी हैं, यहां से राजद के उम्मीदवार मोहन गुप्ता और बसपा उम्मीदवार इंदिरा यादव हैं। इंदिरा पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव के साले साधु यादव की पत्नी हैं। 
 

Share this article
click me!

Latest Videos

महाराष्ट्र के चुनावों में अडानी का बहुत बड़ा हाथ था उसने चुनावों में BJP की मदद की: खड़गे
'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
योगी सरकार और BJP के ख़िलाफ़ जमकर दहाड़े AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा