ट्रिपल मर्डरः सनकी पति ने पत्नी, बेटे और नवजात बच्ची की हत्या की, लेकिन आखिर क्यों ?

मामला बिहार के सीतामढ़ी जिले का है। जहां एक सनकी पति ने अपनी पत्नी, बेटे और नवजात बच्ची की टेगारी से काट कर हत्या कर दी। घटना के बाद वो घर छोड़ कर भाग निकला। लेकिन ग्रामीणों ने आरोपी पति को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। 

सीतामढ़ी। माता सीता की जन्मभूमि सीतामढ़ी से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक सनकी पति ने अपनी पत्नी, बेटे और नवजात बच्ची की टेगारी से काट कर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद वो घर से भाग निकला। लेकिन सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने पति को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया है। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैली है। मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है। जिसके बाद स्थानीय पुलिस के साथ-साथ वरीय पदाधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे हैं। 

बाजपट्टी के आवापुर गांव का मामला
मिली जानकारी के अनुसार पारिवारिक विवाद में सनकी पति ने इस वारदात को अंजाम दिया। घटना सीतामढ़ी के बाजपट्टी थाना क्षेत्र में आवापुर गांव की है। जहां के कमलेश चौधरी उर्फ छोटू ने अपनी पत्नी, बेटे गला रेत कर हत्या कर दी। पत्नी और बेटे को मारने के बाद पति ने नवजात बच्ची की गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। 

Latest Videos

आपसी कलह में दिया वारदात को अंजाम
ट्रिपल मर्डर की सूचना पर आवापुर गांव पहुंचे पुपरी डीएसपी संजय पांडेय ने बाजपट्टी थाने के जवानों की मदद से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटना के बाद भाग रहे कमलेश चौधरी उर्फ छोटू को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। मिली जानकारी के अनुसार पति ने आपसी कलह में इस वारदात को अंजाम दिया। फिलहाल पुलिस शव के पोस्टमार्टम में लगी है। आरोपी से पूछताछ के बाद भी मामले के कारण का विस्तृत विवरण सामने आ सकेगा।   

प्रतीकात्मक फोटो

Share this article
click me!

Latest Videos

जब कोर्ट रूम में पहुंच गए 'बजरंगबली', देखिए क्या हुआ... #shorts #viralvideo
'सरकार को उखाड़ फेंकना है' जेल जाने से पहले प्रशांत किशोर ने भरी हुंकार । Bihar । Prashant Kishor
महाकुंभ 2025 से पहले देखें कैसा है संगम घाट का नजारा । Prayagraj Mahakumbh 2025
भारत पहुंचा चीन का HMPV Virus, 2 उम्र के लोगों को खतरा लेकिन नहीं है चिंता की बात
महाकुंभ 2025: संगम में सुरक्षा का अभेद कवच, अंडरवाटर ड्रोन और सोनार सिस्टम से लैस NDRF