
भागलपुर। शराब से परिवार किस प्रकार तहस-नहस होता है, इसका एक ताजा उदाहरण भागलपुर में देखने को मिला। भागलपुर की बेटी जिसकी शादी पड़ोसी राज्य झारखंड के गोड्डा जिले के महगामा में हुई थी, की हत्या उसके पति ने ही कर दी। बताया गया कि भागलपुर के गोरडीह बभनगामा के के अंग्रेज मंडल ने अपनी बेटी रानी की शादी महगामा के कुंदन कामती से की थी। शादी के बाद पता चला कि कुंदन दारूबाज है। अक्सर नशे में पत्नी के साथ मारपीट किया करता था। जिस कारण दोनों में विवाद था।
रविवार की घटना, सोमवार को हुई मौत
मृतका रानी के पिता अंग्रेज मंडल ने घटना के बारे में बताया कि बीते रविवार को जब रानी ने कुंदन को शराब पीने से मना किया तो उसने गुस्से में ढाई साल के बेटे हिमांशु और रानी पर केरोसिन छिड़ककर जिंदा जला डाला। घटना रानी के ससुराल महगामा की है। सोमवार को दोनों की मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मौत हो गयी। घटना के बाद आरोपी फरार हो गया। रानी के पिता अंग्रेज मंडल ने बरारी पुलिस को दिये बयान में बेटी के साथ हुई प्रताड़ना व क्रूरता की जानकारी दी।
कमरे में बंद कर केरोसिन डाल जलाया
अंग्रेज मंडल ने बताया कि एक मार्च की शाम बेटी के ससुराल महगामा में दामाद फिर दारू पीकर घर आया। बेटी ने दारू पीने का विरोध किया तो दामाद ने बेटी व नाती को कमरे में बंद कर केरासिन उड़ेल कर जला दिया। गंभीर रूप से झुलसी बेटी एवं नाती को इलाज के लिए गोड्डा से मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया था। जहां इलाज के दौरान सोमवार को दोनों की मोत हो गई। पहले बच्चे की मौत हुई बाद में उसकी मां ने दम तोड़ दिया। बरारी पुलिस ने बताया कि पीड़ता के पिता का बयान दर्ज कर लिया गया है। शव का पोस्टमार्टम करा आगे की कार्रवाई होगी।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।