BDO की गाड़ी से कुचल कर मां-बाप की मौत, 3 साल का मासूम लड़ रहा जिंदगी की जंग

प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) की गाड़ी से कुचल कर पति-पत्नी की दर्दनांक मौत हो गई। हादसे में दंपती का तीन साल का मासूम बच्चा भी बुरी तरह से जख्मी हो गया। जो अभी हॉस्पिटल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है। 
 

Asianet News Hindi | Published : Jan 15, 2020 10:43 AM IST

पूर्वी चंपारण। मकर संक्रांति के दिन रोड एक्सीडेंट में एक परिवार उजड़ गया। तीन साल के मासूम बेटे के साथ पति-पत्नी मुजफ्फरपुर जा रहे थे। रास्ते में एक वाहन से कुचलकर पति-पत्नी की मौत हो गई। जबकि मासूम बच्चा बुरी तरह से जख्मी हो गया। मिली जानकारी के अनुसार जिस गाड़ी से इस परिवार को धक्का लगा वो नरकटियागंज बीडीओ का था। हादसे के बाद ड्राइवर गाड़ी छोड़ कर भाग गया। पुलिस ने घायल बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। 

नरकटियागंज बीडीओ की गाड़ी से लगा धक्का 
मिली जानकारी के अनुसार घटना लौरिया थाना क्षेत्र के जिनवलिया गांव के पास की है। हादसे में मरने वाले की पहचान रामनगर थाना क्षेत्र के धोकराहा निवासी असफाक अंसारी और उनकी पत्नी रुबैदा खातून के रूप में हुई है। असफाक अपने परिवार और बच्चे के साथ बैरिया थाना क्षेत्र स्थित अपने ससुराल जा रहा था। तभी रास्ते में यह घटना घटी। परिजनों का आरोप है कि हादसे के वक्त गाड़ी में बीडीओ भी बैठे थे। हालांकि किसी प्रशासनिक अधिकारी ने इस बात की पुष्टि नहीं की है। 

Latest Videos

परिजनों का आरोप नशे में था चालक
परिजन यह भी आरोप लगा रहे हैं कि बीडीओ की गाड़ी का चालक शराब के नशे में था। वह काफी तेज गाड़ी चला रहा था। जिस कारण उसका वाहन पर से नियंत्रण जाता रहा और गाड़ी के चपेट में आने से एक परिवार उजड़ गया। हादसे में बुरी तरह से जख्मी हुए बच्चे का इलाज फिलहाल जारी है। डॉक्टरों के अनुसार उसकी हालत खराब है। दूसरी ओर घटना के बाद पीड़ित परिवार में रोना-पीटी मची है। पुलिस वाहन को जब्त कर चालक को गिरफ्तार करने में जुटी है। 

प्रतीकात्मक फोटो
 

Share this article
click me!

Latest Videos

फिरोजाबादः चिता की लकड़ियों को छोड़ लाश लेकर क्यों भागे घरवाले?
दशहरा, करवा चौथ और दिवाली की डेट, अक्टूबर 2024 में कब, कौन-सा त्योहार? #Shorts
'बहुत टॉर्चर करती थी महालक्ष्मी', आरोपी मुक्ति रंजन का चौंकाने वाला सुसाइड नोट
J&K में अमित शाह ने विपक्ष को धो डाला, कहा- '40 हजार हत्याओं के जिम्मेदार हैं 2 लोग'
मुलाकात के बाद मोदी के फैन हो गए शतरंज के धुरंधर, PM से मिली खास TIPS