IAS और EX MLA पर गैंगरेप करने व वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का आरोप, महिला वकील की शिकायत पर केस दर्ज

Published : Jan 11, 2023, 08:24 AM IST
IAS और EX MLA पर गैंगरेप करने व वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का आरोप, महिला वकील की शिकायत पर केस दर्ज

सार

बिहार सरकार के ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव संजीव हंस और राजद के पूर्व विधायक गुलाब यादव के खिलाफ गंगरेप समेत गंभीर आरोपों के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पटना(Bihar).  बिहार सरकार के ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव संजीव हंस और राजद के पूर्व विधायक गुलाब यादव के खिलाफ गंगरेप समेत गंभीर आरोपों के तहत मामला दर्ज किया गया है। प्रयागराज की महिला अधिवक्ता की शिकायत पर न्यायालय के निर्देश के बाद संजीव हंस और गुलाब यादव समेत तीन लोगों के खिलाफ पटना के रूपसपुर थाने में केस दर्ज कर लिया गया है। तीसरा शख्स पूर्व विधायक गुलाब यादव का नौकर ललित यादव है। उसके खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है।

प्रयागराज की रहने वाली पीड़िता पेशे से अधिवक्ता है। पीड़िता का आरोप है कि इन दोनों ने गैंगरेप करने के बाद उसका वीडियो बना लिया और लगातार ब्लैकमेल कर रहे थे। पीड़िता का यह भी आरोप है कि उसको एक बेटा भी हुआ जिसे संजीव हंस ने मानने से इनकार कर दिया। पीड़िता इस मामले को लेकर पहले पटना के महिला थाने में गई थी लेकिन महिला थाने में केस दर्ज करने से इंकार कर दिया। उसके बाद महिला ने न्यायालय का सहारा लिया।

न्यायालय ने दिया आदेश- दर्ज किया जाए मुकदमा
पीड़िता ने आईएएस संजीव हंस और पूर्व विधायक गुलाब यादव पर गैंगरेप का आरोप लगाया था। पुलिस द्वारा मामला दर्ज न करने पर पीड़िता ने न्यायालय की शरण लिया। दानापुर व्यवहार न्यायालय ने हाल ही में पूरे मामले में केस दर्ज करने का निर्देश दिया। जिसके बाद पीड़िता के अधिवक्ता ने केस दर्ज करवाया और अब पटना पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है।

तीन लोगों के खिलाफ इन धारा में दर्ज हुआ केस
न्यायालय के आदेश पर पटना के रूपसपुर थाने में अपराध संख्या-18/23 दर्ज किया गया है। थाने में संजीव हंस और गुलाब यादव और ललित यादव के खिलाफ आईपीसी की धारा 323, 341, 376, 376 (डी), 420, 313, 120 (बी), 504 और 506/34 के साथ साथ आईटी एक्ट की धारा 67 के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए इस मामले की जांच इंस्पेक्टर स्तर के पुलिस अधिकारी को सौंपा जाएगा। पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों ने कहा है कि न्यायालय के निर्देश का पूरी तरीके से पालन किया जाएगा।

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

सिर्फ 1 रुपए में यहां की सरकार दे रही है जमीन! जानें नियम और आखिरी तारीख
Patna Weather Today: पटना में 6 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम, IMD ने दी चेतावनी