IAS और EX MLA पर गैंगरेप करने व वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का आरोप, महिला वकील की शिकायत पर केस दर्ज

बिहार सरकार के ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव संजीव हंस और राजद के पूर्व विधायक गुलाब यादव के खिलाफ गंगरेप समेत गंभीर आरोपों के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पटना(Bihar).  बिहार सरकार के ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव संजीव हंस और राजद के पूर्व विधायक गुलाब यादव के खिलाफ गंगरेप समेत गंभीर आरोपों के तहत मामला दर्ज किया गया है। प्रयागराज की महिला अधिवक्ता की शिकायत पर न्यायालय के निर्देश के बाद संजीव हंस और गुलाब यादव समेत तीन लोगों के खिलाफ पटना के रूपसपुर थाने में केस दर्ज कर लिया गया है। तीसरा शख्स पूर्व विधायक गुलाब यादव का नौकर ललित यादव है। उसके खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है।

प्रयागराज की रहने वाली पीड़िता पेशे से अधिवक्ता है। पीड़िता का आरोप है कि इन दोनों ने गैंगरेप करने के बाद उसका वीडियो बना लिया और लगातार ब्लैकमेल कर रहे थे। पीड़िता का यह भी आरोप है कि उसको एक बेटा भी हुआ जिसे संजीव हंस ने मानने से इनकार कर दिया। पीड़िता इस मामले को लेकर पहले पटना के महिला थाने में गई थी लेकिन महिला थाने में केस दर्ज करने से इंकार कर दिया। उसके बाद महिला ने न्यायालय का सहारा लिया।

Latest Videos

न्यायालय ने दिया आदेश- दर्ज किया जाए मुकदमा
पीड़िता ने आईएएस संजीव हंस और पूर्व विधायक गुलाब यादव पर गैंगरेप का आरोप लगाया था। पुलिस द्वारा मामला दर्ज न करने पर पीड़िता ने न्यायालय की शरण लिया। दानापुर व्यवहार न्यायालय ने हाल ही में पूरे मामले में केस दर्ज करने का निर्देश दिया। जिसके बाद पीड़िता के अधिवक्ता ने केस दर्ज करवाया और अब पटना पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है।

तीन लोगों के खिलाफ इन धारा में दर्ज हुआ केस
न्यायालय के आदेश पर पटना के रूपसपुर थाने में अपराध संख्या-18/23 दर्ज किया गया है। थाने में संजीव हंस और गुलाब यादव और ललित यादव के खिलाफ आईपीसी की धारा 323, 341, 376, 376 (डी), 420, 313, 120 (बी), 504 और 506/34 के साथ साथ आईटी एक्ट की धारा 67 के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए इस मामले की जांच इंस्पेक्टर स्तर के पुलिस अधिकारी को सौंपा जाएगा। पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों ने कहा है कि न्यायालय के निर्देश का पूरी तरीके से पालन किया जाएगा।

Share this article
click me!

Latest Videos

'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
महाराष्ट्र के चुनावों में अडानी का बहुत बड़ा हाथ था उसने चुनावों में BJP की मदद की: खड़गे
योगी सरकार और BJP के ख़िलाफ़ जमकर दहाड़े AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह
कांग्रेस के कार्यक्रम में राहुल गांधी का माइक बंद ऑन हुआ तो बोले- मुझे बोलने से कोई नहीं रोक सकता
संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना