अब कहां जाएंगे प्रशांत किशोर? RJD में दो फाड़, बिहार कांग्रेस ने कहा हाईकमान से बात करेंगे

Published : Jan 31, 2020, 01:06 PM IST
अब कहां जाएंगे प्रशांत किशोर? RJD में दो फाड़, बिहार कांग्रेस ने कहा हाईकमान से बात करेंगे

सार

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने कहा कि जदयू से निष्कासित प्रशांत किशोर यदि उनकी पार्टी में शामिल होना चाहते हैं तो उनका स्वागत है। 

पटना। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने कहा कि जदयू से निष्कासित प्रशांत किशोर यदि उनकी पार्टी में शामिल होना चाहते हैं तो उनका स्वागत है। यादव ने साथ ही किशोर पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह की अमर्यादित टिप्पणी पर आपत्ति जताते हुए उन्हें सोच समझ कर बोलने का सुझाव दिया है।

तेजप्रताप ने कहा, ‘‘सार्वजनिक तौर पर खासकर मीडिया में इस तरह के बयान से उन्हें परहेज करना चाहिए ।’’ उन्होंने कहा,‘‘ जगदानंद जी को मैं पिता तुल्य और अभिभावक मानता हूं पर उन्हें इस तरह का बयान नहीं देना चाहिए, यह गलत है ।’’ 

जगदानंद ने JDU को बताया गंदी नाली 
दरअसल जगदानंद ने जदयू की तुलना ' नाली ' से करते हुए कहा था 'हम नहीं समझ पा रहे हैं । गंदी नाली से आप बाल्टी से पानी निकालोगे तो क्या उसे अपने रसोई घर या पीने के लिए प्रयोग करेंगे । हम नीतीश नहीं हैं कि संघ मुक्त भारत की बात करें और संघ की गोदी में चले जाएं । जिन्हें हम लोगों ने गंदा मान लिया सदा के लिए मान लिया ।

हाई कमान से होगी बात 
इसबीच कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने कहा ‘‘प्रशांत की पहचान एक चुनावी रणनीतिकार के रूप में है । जब चुनाव का समय आएगा और पार्टी के भीतर विचार होगा कि उनकी क्या उपयोगिता है तो उच्च स्तर (पार्टी आलाकमान) पर बात करेंगे।

(ये खबर पीटीआई/भाषा की है। एशियानेट हिन्दी न्यूज ने सिर्फ हेडिंग में बदलाव किया है।) 

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

बेटे ने क्रैक किया NEET, पिता ने गांव में करवा डाला आइटम डांस-वो भी अश्लील-WATCH
Bihar Weather Today: बिहार में आज कोहरे का कहर, शीतलहर से कांपेंगे शहर