
पटना। ऐतिहासिक गांधी मैदान में आयोजित जदयू के कार्यकर्ता सम्मेलन में पार्टी नेताओं की उम्मीद के अनुसार लोगों की भीड़ नहीं जुटी। पार्टी नेताओं की ओर से दो लाख कार्यकर्ता के आने का दावा किया जा रहा था, लेकिन गांधी मैदान का अधिकांश हिस्सा खाली ही रहा। पूरे मैदान को भरने की बात तो छोड़िए कार्यकर्ताओं के बैठने के लिए बिछाए गए ग्रीन कारपेट तक नहीं भर सके। चुनाव से पहले कार्यकर्ताओं की इस बेरूखी से पार्टी के वरीय नेताओं में हलचल की स्थिति हो गई है।
तेज प्रताप यादव ने नीतीश कुमार पर कसा तंज
उल्लेखनीय हो कि इस कार्यकर्ता सम्मेलन के आयोजन और सफलता के लिए पार्टी के वरीय नेताओं के साथ-साथ मंत्री और विधायक भी जुटे थे। बकायदा सभी विधायकों और पार्टी पदाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र से कार्यकर्ताओं को लेकर आने का निर्देश दिया गया था। लेकिन उसके बाद भी नीतीश की सभा में भीड़ का कम होना पार्टी के लिए चिंताजनक है। विपक्षी नेता तेज प्रताप यादव ने खाली पड़े गांधी मैदान की फोटो शेयर करते हुए नीतीश कुमार पर करारा तंज कसा है।
आधिकारिक संख्याबल की जानकारी नहीं
मालूम हो कि बिहार में अक्टूबर-नवंबर 2020 में विधानसभा चुनाव होना है। जिसके लिए सभी पार्टियां अपनी-अपनी तैयारी में जुट चुकी है। ऐसे में सत्तासीन पार्टी की रैली में कार्यकर्ताओं का टोटा कई संकेत करता है। जदयू की रैली से कुछ दिनों पहले गांधी मैदान में लेफ्ट नेता कन्हैया कुमार ने सभा की थी। कहा तो यहां तक जा रहा है कि जदयू के कार्यकर्ता सम्मेलन से ज्यादा भीड़ कन्हैया की सभा में थी। हालांकि दोनों ही पार्टियों की ओर से रैली में शामिल लोगों का कोई आधिकारिक आंकड़ा नहीं बताया गया है।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।