मामूली चूक पर भरी सभा में RJD की 2 महिला MLA को प्रदेश अध्यक्ष ने डांटा, शर्म से पानी-पानी हुई दोनों

राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह बड़े अनुशासन प्रेमी आदमी हैं। जब से उन्होंने सूबे में पार्टी की कमान संभाली है, तब से पार्टी में भी अनुशासन दिख रहा है। हालांकि उनके इस बतार्व से कई दिग्गज नेता नाखुश भी है। 
 

पटना। अनुशासन का जीवन में होना अच्छी बात है। लेकिन जब आप बड़े हो तब कोई आपको भरी सभा में अनुशासन पर डांटे, तो स्थिति बेहद लज्जाजनक हो जाती है। ऐसी ही शर्मिंदगी का भाव शुक्रवार को राजद की दो महिला विधायकों को उठाना पड़ा। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और अन्य पार्टी नेताओं के भरे मंच पर उन्हें पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कड़ी फटकार लगाई। सभा में उपस्थित लोगों ने बताया कि जगदा बाबू तब तक फटकारते रहे जब-तक उनका गुस्सा ठंडा नहीं हो गया। इस फटकार से दोनों महिला विधायिका शर्म से पानी-पानी हो गई। लेकिन वो कुछ नहीं बोल सकी। दोनों विधायिका क्या सभा में मौजूद अन्य लोग भी चुपचाप खड़े रहे। 

कर्पूरी ठाकुर की जयंती समारोह में हुई घटना
घटना पटना की है। शुक्रवार को राजद की ओर से आयोजित जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती समारोह में बड़ी संख्या में पार्टी के नेता पहुंचे थे। मंच पर तेजस्वी यादव, पार्टी प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह समेत अन्य बड़े नेता मौजूद थे। तभी पार्टी की दो महिला विधायक मंच पर तेजस्वी से मिलने आ पहुंची। इससे नाराज जगदानंद सिंह ने सभी के सामने उन दोनों को अनुशासन की कड़वी घूंट पिलाई। पार्टी प्रदेश अध्यक्ष इस बात से नाराज थे कि उन दोनों ने बिना अनुमति के मंच पर पहुंचने की कोशिश कैसी की। 

Latest Videos

कटोरिया और मसौढ़ी की विधायक को पड़ी डांट
बांका के कटोरिया विधानसभा सीट की विधायक स्वीटी सीमा हेम्ब्रम और पटना से सटे मसौढ़ी की विधायक रेखा पासवान पर जगदानंद सिंह बुरी तरह बिफर पड़े। दोनों को भरी सभा में फटकारा। जगदानंद सिंह के शांत होने के बाद तेजस्वी ने मंच से दो-टूक में कहा कि जगदानंद सिंह जी अनुशासन के लिए जो कदम उठा रहे है उसका सभी को पालन करना चाहिए। बता दें कि जगदानंद सिंह को तेजस्वी का पूरा समर्थन मिला हुआ है। इस कारण वो बड़ी कराई से पेश आ रहे है। जिसके खिलाफ राजद के दिग्गज नेता रघुवंश प्रसाद सिंह और शिवानंद तिवारी खुलकर सवाल खड़े कर चुके हैं।   

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE: जाटों के साथ इतना अन्याय क्यों, मोदीजी? - Delhi Election 2025 | Arvind Kejriwal
PM Modi LIVE: पीएम मोदी ने ओडिशा के भुवनेश्वर में प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का उद्घाटन किया
कोच से लेकर रेलवे स्टेशन तक, महाकुंभ 2025 को लेकर किए गए ये खास इंतजाम
LIVE: Chief Election Commissioner के ऑफिस पहुंचे Arvind Kejriwal ने पूछे सवाल !
महाकुंभ 2025: पेशवाई का अद्भुत VIDEO, ढोल की थाप ने रोक दी भीड़