तीन गर्लफ्रेंड्स की डिमांड पूरी करने के लिए 90 बार की चोरी, ठिकाने से 185 मोबाइल बरामद

मामला बिहार के कैमूर जिले का है। जहां की पुलिस ने एक ऐसे चोर को गिरफ्तार किया है, जिसकी तीन गर्लफ्रेंड हैं। इन तीनों की डिमांड पूरी करने और उनके साथ अय्याशी करने के लिए चोर ने 90 बार चोरी की। 

कैमूर। बीते कुछ महीनों में कैमूर में चोरी की घटनाएं बढ़ गई थीं। मोबाइल, बाइक के साथ-साथ घर और दुकानों में भी चोरी हो रही थी। इन घटनाओं से पुलिस परेशान थी। आखिरकार पुलिस ने इनके पीछे शामिल शातिर चोर को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। पकड़ में आए चोर की निशानदेही पर पुलिस ने उसके चार अन्य साथियों को भी गिरफ्तार किया। चोरों के बताए अड्डे से पुलिस ने 185 मोबाइल, जेवर और कई बाइक बरामद किए। चोरी का यह गिरोह अंतरराज्यीय है। बिहार के साथ-साथ यूपी में भी इन लोगों ने कई चोरियां की हैं। बताया जाता है कि यूपी में चोरी कर ये लोग बिहार में आकर छिप जाते थे और बिहार में चोरी कर यूपी भाग जाते थे। 

लड़कियों पर उड़ाता था पैसे 
गिरोह का सरगना कैमूर के चैनपुर थाना क्षेत्र के लोहारा गांव का रहने वाला लाला बिन्द उर्फ जीतन बिन्द है। उसने 90 से ज्यादा चोरी में शामिल होने की बात स्वीकारी है। लाला बिन्द ने बताया कि उसकी तीन गर्लफ्रेंड हैं। जिसकी डिमांड पूरी करने और अय्याशी के लिए वो चोरी किया करता था। उसने बताया कि चोरी के सामानों को बेच कर जो भी पैसा मिलता था, उसे वह अपनी गर्लफ्रेंड पर उड़ाता था। लाला के साथ-साथ पुलिस ने महेंद्र यादव, अमित कुमार सिंह, तबरेज अंसारी, और अजीत सेठ को भी गिरफ्तार किया है। 

Latest Videos

बंदूक, कारतूस और पांच बाइक भी जब्त 
गिरफ्तार चोरों के पास से पुलिस ने एक एकनाली बंदूक, एक जिंदा गोली, 185 एंड्रायड व की-पैड वाला मोबाइल और अलग-अलग कंपनियों के 5 बाइक बरामद किए। मामले की जानकारी देते हुए कैमूर एसपी दिलनवाज अहमद ने कहा कि पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपियों के खिलाफ कैमूर जिले के भगवानपुर, भभुआ, चैनपुर व दुर्गावती थाना के अलावे सीमावर्ती उत्तर प्रदेश के चंदौली जिला अंतर्गत कंदवा थाना में आपराधिक मामले दर्ज हैं जबकि अन्य जिलों के थानों में हत्थे चढ़े आरोपियों के आपराधिक कांड दर्ज होने की हिस्ट्री खंगाला जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस गिरोह को पकड़ने के लिए पुलिस ने विशेष ट्रैप किया। जिसमें ये फंस गए।

मोबाइल खरीदार बनकर पुलिस ने पकड़ा 
पुलिस ने इन चोरों को पकड़ने के लिए एक थाना प्रभारी को चोरी की मोबाइल का ग्राहक बनाकर भेजा। मुख्य सरगना लाला बिन्द ग्राहक समझकर मोबाइल लेकर थाना प्रभारी के सामने आया। जिसके बाद चोरी का मोबाइल हाथ में आते ही पुलिस ने लाला बिन्द को गिरफ्तार कर लिया। उसके बाद उससे हुई पूछताछ के बाद एक के बाद एक उसके चार अन्य साथी गिरफ्तार हुए। फिर उनके बताए अड्डे से पुलिस ने 185 मोबाइल, हथियार समेत बाइक को जब्त किया। 

Share this article
click me!

Latest Videos

New Year 2025 पर ऐसी बधाई... अपना सिर पकड़ लेंगे आप #Shorts #newyear2025
42 साइक्लिस्ट, 1600 KM का सफर: उदगीर से अयोध्या तक प्रेरणादायक कहानी । Mahakumbh 2025
Sports Awards 2024: मनु भाकर समेत 4 खिलाड़ियों को मिलेगा खेल रत्न, 30 को मिलेगा अर्जुन पुरस्कार
Mahakumbh 2025: पहली बार महाकुंभ में बनाई जा रही 'डोम सिटी', जानें क्या है इसकी खासियत
Mahakumbh 2025: नाव से करनी है गंगा-यमुना की सैर तो जान लें किराया, यात्रियों का है फायदा