पटना पहुंची कंगना राणावत बोलीं- बिहारी लड़का पसंद, अच्छा मिलता तो शादी कर लेती

बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस कंगना राणावत मंगलवार को पटना में एक निजी कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंची थी। जहां उन्होंने बड़ी बेबाकी से अपनी अनकही बातें साझा की। साथ ही भोजपुरी व बॉलीवुड एक्टर और सांसद रवि किशन के साथ नाच भी किया। 

पटना। बॉलीवुड एक्ट्रेस मंगलवार को पटना में एक निजी कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंची थी। जहां उनके साथ भोजपुरी और बॉलीवुड के जाने-पहचाने एक्टर और भाजपा सांसद रवि किशन भी मौजूद थे। इस कार्यक्रम में कंगना और रवि किशन ने अपनी जुगलबंदी से उपस्थित लोगों को खूब मनोरंजन किया। साथ ही कंगना ने दिल खोलकर अनकही बातें कही। पटना के गांधी मैदान स्थित बापू सभागार में उपस्थित हजारों लोगों की भीड़ के सामने रवि किशन ने कंगना राणावत से पूछा कि यदि वो फिल्मों में नहीं होती तो क्या करती। इस सवाल के जवाब में कंगना राणावत ने तपाक ने कहा कि कोई अच्छा बिहारी लड़का मिलता तो शादी कर लेती। कार्यक्रम में कंगना ने बताया कि उन्हें बिहारी लड़के पसंद है।

पंगे लीजिए लेकिन हमेशा देशहित मेंः कंगना 
इसके बाद रवि किशन ने कंगना से पूछा कि वो शादी कब करेंगी। तो कंगना ने कहा कि हमारे शास्त्रों में स्वयंवर का विधान है। स्वयंवर का व्यवस्था रखिए फिर शादी भी कर लूंगी। इस पर रवि किशन ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि आपके पसंद का राजकुमार या तो भोंदू हो, जो आपकी हर बात मान लें या फिर आपसे स्मार्ट हो जो आपको काबू में रखे। इसके अलावा कंगना ने देश के कई हिस्सों मे चल रहे विरोध-प्रदर्शन पर कहा कि हमें आजादी तो 1947 में मिल गई थी कि लेकिन स्वराज अब आया है। बहुत सारे लोग दंगे कर रहे हैं जो देशहित में नहीं है। दंगा करना पंगा लेना नहीं है। पंगे लीजिए लेकिन हमेशा देशहित में। 

Latest Videos

कइसन पियवा के चरित्तब बा पर लगाए ठुमके
उल्लेखनीय हो कि कंगना राणावत कि फिल्म पंगा इसी हफ्ते रिलीज हो रही है। इस फिल्म में वो एक महिला कबड्डी प्लेयर की भूमिका निभा रही है। जो शादी के बाद फिर से मैदान में वापसी करती है। निजी सवालों के जवाब के साथ-साथ कंगना ने मंच पर रवि किशन के साथ भोजपुरी गाने पर नाच भी किया। रवि किशन की हिट भोजपुरी गीत आई हो दादा कइसन पियवा के चरित्तर बा पर दोनों ने जमकर ठुमके लगाए। जिसे कार्यक्रम में मौजूद लोग मोबाइल पर शूट करते दिखे। 
 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE: जाटों के साथ इतना अन्याय क्यों, मोदीजी? - Delhi Election 2025 | Arvind Kejriwal
PM Modi LIVE: पीएम मोदी ने ओडिशा के भुवनेश्वर में प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का उद्घाटन किया
कोच से लेकर रेलवे स्टेशन तक, महाकुंभ 2025 को लेकर किए गए ये खास इंतजाम
LIVE: Chief Election Commissioner के ऑफिस पहुंचे Arvind Kejriwal ने पूछे सवाल !
महाकुंभ 2025: पेशवाई का अद्भुत VIDEO, ढोल की थाप ने रोक दी भीड़