कन्हैया ने नीतीश से CAA-NRC और NPR के खिलाफ प्रस्ताव पारित कराने का किया अनुरोध

Published : Feb 01, 2020, 10:30 AM IST
कन्हैया ने नीतीश से CAA-NRC और NPR के खिलाफ प्रस्ताव पारित कराने का किया अनुरोध

सार

भाकपा नेता कन्हैया कुमार ने शुक्रवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अनुरोध किया कि वह सीएए, एनपीआर और एनआरसी के खिलाफ देशभर में चल रहे प्रदर्शनों को अपना समर्थन दें और राज्य विधानमंडल में इसके खिलाफ प्रस्ताव पारित कराएं

गोपालगंज/सीवान: भाकपा नेता कन्हैया कुमार ने शुक्रवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अनुरोध किया कि वह सीएए, एनपीआर और एनआरसी के खिलाफ देशभर में चल रहे प्रदर्शनों को अपना समर्थन दें और राज्य विधानमंडल में इसके खिलाफ प्रस्ताव पारित कराएं।

जेएनयू के पूर्व छात्र नेता ने गोपालगंज और सीवान की रैलियों में भी इस मांग को उठाया। वह अपनी ‘जन गण मन यात्रा’ के दूसरे दिन इन जिलों में गए थे। इस यात्रा के तहत वह ‘संविधान बचाओ, देश बचाओ’ का संदेश दे रहे हैं।

रैलियों का उद्देश्य चुनावी लाभ नहीं 

कन्हैया कुमार ने कहा , “मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि इन रैलियों का उद्देश्य चुनावी लाभ नहीं है और न ही इनका आयोजन कोई राजनीतिक दल करा रहा है।” उन्होंने कहा, “ मैं बिहार के मुख्यमंत्री से आग्रह करता हूं कि वह हमारे मुद्दे का समर्थन करें और राज्य विधानसभा में इस संबंध में प्रस्ताव पारित कराएं। कई अन्य राज्यों ने मिसाल पेश की है।”

नीतीश कुमार नीत जदयू ने संसद में संशोधित नागरिकता कानून का समर्थन किया था। हालांकि जदयू प्रमुख असम के बाहर राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) का विरोध कर चुके हैं और उन्होंने राष्ट्रीय जनसंख्या पंजी (एनपीआर) के मौजूदा प्रारूप पर भी नाखुशी जताई है।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

(फाइल फोटो)

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

बेटे ने क्रैक किया NEET, पिता ने गांव में करवा डाला आइटम डांस-वो भी अश्लील-WATCH
Bihar Weather Today: बिहार में आज कोहरे का कहर, शीतलहर से कांपेंगे शहर