कन्हैया ने नीतीश से CAA-NRC और NPR के खिलाफ प्रस्ताव पारित कराने का किया अनुरोध

भाकपा नेता कन्हैया कुमार ने शुक्रवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अनुरोध किया कि वह सीएए, एनपीआर और एनआरसी के खिलाफ देशभर में चल रहे प्रदर्शनों को अपना समर्थन दें और राज्य विधानमंडल में इसके खिलाफ प्रस्ताव पारित कराएं

गोपालगंज/सीवान: भाकपा नेता कन्हैया कुमार ने शुक्रवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अनुरोध किया कि वह सीएए, एनपीआर और एनआरसी के खिलाफ देशभर में चल रहे प्रदर्शनों को अपना समर्थन दें और राज्य विधानमंडल में इसके खिलाफ प्रस्ताव पारित कराएं।

जेएनयू के पूर्व छात्र नेता ने गोपालगंज और सीवान की रैलियों में भी इस मांग को उठाया। वह अपनी ‘जन गण मन यात्रा’ के दूसरे दिन इन जिलों में गए थे। इस यात्रा के तहत वह ‘संविधान बचाओ, देश बचाओ’ का संदेश दे रहे हैं।

Latest Videos

रैलियों का उद्देश्य चुनावी लाभ नहीं 

कन्हैया कुमार ने कहा , “मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि इन रैलियों का उद्देश्य चुनावी लाभ नहीं है और न ही इनका आयोजन कोई राजनीतिक दल करा रहा है।” उन्होंने कहा, “ मैं बिहार के मुख्यमंत्री से आग्रह करता हूं कि वह हमारे मुद्दे का समर्थन करें और राज्य विधानसभा में इस संबंध में प्रस्ताव पारित कराएं। कई अन्य राज्यों ने मिसाल पेश की है।”

नीतीश कुमार नीत जदयू ने संसद में संशोधित नागरिकता कानून का समर्थन किया था। हालांकि जदयू प्रमुख असम के बाहर राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) का विरोध कर चुके हैं और उन्होंने राष्ट्रीय जनसंख्या पंजी (एनपीआर) के मौजूदा प्रारूप पर भी नाखुशी जताई है।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

(फाइल फोटो)

Share this article
click me!

Latest Videos

कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
Dehradun Car Accident: 13 दिन ली गई कार बनी 6 दोस्तों के लिए 'काल', सामने आया सबसे बड़ा सवाल
Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
'कांग्रेस को हिंदू भावनाओं की चिंता नहीं' क्या CM Yogi के इन सवालों का मिलेगा जवाब #Shorts