बिहार की यह बेटी भी एक पैर से कूदते हुए जाती है स्कूल, अब दोनों पैरों पर दौड़ेगी, क्योंकि सोनू सूद बने मसीहा

Published : May 29, 2022, 04:01 PM IST
बिहार की यह बेटी भी एक पैर से कूदते हुए जाती है स्कूल, अब दोनों पैरों पर दौड़ेगी, क्योंकि सोनू सूद बने मसीहा

सार

जमुई की 10 साल की सीमा ने भी अपना एक पैर हादसे में गंवा दिया था। वह एक पैर से कूदकर स्कूल जाती है। उसके घर से स्कूल की दूरी एक किलोमीटर है। उसकी पीठ पर स्कूल बैग होता है। उसका वीडियो सामने आने के बाद हर कोई उसे सैल्यूट कर रहा है।

खगड़िया : बिहार (Bihar) के जमुई (Jamui) की रहने वाली सीमा कुमारी की तरह एक और छात्रा के मजबूत हौसले ने बता दिया है कि अगर सपने बड़े हो तो बाधाएं आड़े नहीं आती। खगड़िया (Khagaria) की रहने वाली सोनाक्षी का एक पैर नहीं है लेकिन उसने कभी भी हौसले को कम नहीं होने दिया। वह एक पैर से चलकर घर से एक किलोमीटर दूर स्कूल जाती है। सोनाक्षी जन्म से ही दिव्यांग है। उसका दायां पैर घुटने तक ही है। इसलिए वह सिर्फ एक पैर पर ही खड़ी हो सकती है।

उड़ान भरेंगे सोनाक्षी के सपने
सोनाक्षी का घर गोगरी बाजार में है। वह 7वीं की छात्रा है। तारा मीडिल स्कूल में पढ़ती है। वह जिंदगी में काफी ऊंचाई पर पहुंचना चाहती है। उसने बताया कि उसके पिता ने विधायक-मंत्री सभी के पास जाकर वैशाली और ट्राय साइकिल की मांग की लेकिन उन्हें मदद नहीं मिली। जिसके बाद उसने ठाना कि वह एक ही पैर से स्कूल जाएगी। उसका कहना है कि अभी तो गांव के ही स्कूल में उसकी पढ़ाई हो जाती है लेकिन भविष्य में जब उसे आगे की बढ़ाई के लिए दूर जाना पड़ेगा तो उसके लिए परेशानी होगी। वहीं, उसके पिता का कहना है कि वे काफी गरीब हैं, बेटी को किसी बड़े स्कूल में नहीं भेज सकते। उन्होंने सरकार से मदद  की अपील की है।

सोनू सूद बने मसीहा
इधर, सोनाक्षी के बारे में जानकारी मिलते ही एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) उसकी मदद को आगे आए हैं। उन्होंने वीडियो कॉल पर सोनाक्षी से काफी देर तक बात की और कहा कि वह उसकी मदद करेंगे ताकि वह अपने दोनों पैरों पर चलकर स्कूल जा सके। सोनू सूद से बात करने के बाद सोनाक्षी काफी खुश है। इधर कलेक्टर डॉ. आलोक रंजन घोष ने भी जिला प्रशासन की तरफ से उसे हरसंभव मदद का भरोसा दिया है।

इसे भी पढ़ें
अब एक पैर पर कूदते हुए नहीं बल्कि, दोनों पैरों से चलकर स्कूल जाएगी सीमा, 2 साल पहले हादसे में कटा था बायां पैर

बिहार की इस बेटी के हौसले को सलाम: नहीं है एक पैर, लेकिन जज्बा ऐसा कि रोज 1 KM कूदकर जाती है स्कूल, खुद देखिए

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

बिहार के सुपौल में सरेआम ‘जंगलराज’! प्रेमी जोड़े को पेड़ से बांधा-पंचायत ने वसूला 2 लाख
रील्स देख इश्क में डूबी 26 साल की महिला, पति-2 बच्चों को छोड़ सोशल मीडिया BF संग हो गई फुर्र