सार

बिहार के जमुई से एक 10 साल की बच्ची की जिंदादिली वाली कहानी सामने आई है। जहां इस बेटी के हौसले को हर कोई सैल्यूट कर रहा है। मासूम एक पैर से दिव्यांग है, लेकिन वह रोजाना 1 किलोमीटर का सफर तय कर कूदकर कूदती हुई स्कूल जाती है।

जमुई (बिहार). कहते हैं कि हौसले बुलंद हो तो हर कठिन राह आसान हो जाती है। बस कुछ करने का जुनून और जज्बा होना चाहिए। कुछ ऐसी जिंदादिली वाली कहानी बिहार के जमुई जिले से सामने आई है। जहां एक 10 साल की बच्ची की हौसले को हर कोई सैल्यूट कर रहा है। मासूम दिव्यांग  है, लेकिन स्कूल पहुंचने के लिए वह रोजाना 1 किलोमीटर का सफर कूदकर तय करती है। यानि एक पैर पर 1 किलोमीटर कूदती हुई स्कूल जाती है।

एक हादसे में काटना पड़ा था मासूम का पैर
दरअसल, इस बच्ची का का नाम सीमा कुमारी है, जो जमुई जिले के खैरा प्रखंड के नक्सल प्रभावित इलाके के फतेपुर गांव में रहती है। बच्ची के पिता खिरन मांझी मजदूरी कर परिवार के लिए रोजी-रोटी कमाते हैं। वहीं मां, बेबी देवी 6 बच्चों को संभालती है, सीमा माता-पिता के दूसरे नंबर की बेटी है। मासूम को एक हादसे में अपना एक पैर गंवाना पड़ा था। लेकिन एक पैर होने के बाद भी उसका जज्बा देखने लायक है। जिसके चलते आज पूरी दुनिया उसे सैल्यूट कर रही है।

 जो कोई बच्ची के जज्बे को देखता वह सैल्यूट करते नहीं रहता
बता दें कि मासूम सीमा का ट्रैक्टर के पहिए के नीचे आ जाने से एक पैर टूट गया था। माता-पिता ने खूब इलाज कराया लेकिन, उसे दोबारा नहीं जोड़ा सका। आखिर में डॉक्टरों ने कहा कि अगर उसका घायल पैर नहीं काटा गया तो उसकी मौत हो सकती है। जिसके बाद मासूम का एक पैर काट दिया गया था। सीमा ने एक पैर  कट जाने के बाद भी उम्मीद नहीं खोई। वह सामान्य बच्चों की तरह रोजाना स्कूल जाती है। वो  घर से स्कूल तक 1 किमी की दूरी तय करने के लिए कूंदते हुए जाती है। साथ ही उसकी पीठ पर स्कूल बैग होता है। जो कोई उसके जज्बे को देखता वह सैल्यूट करते नहीं रहता।

मंत्री ने शेयर किया वीडयो..लिखा-अब सीमा चलेगी भी और पढ़ेगी भी
बच्ची के जज्बे और जुनून को देखते हुए बिहार सरकार में मंत्री डॉ. अशोक चौधरी ने मुख्यमंत्री नितिश कुमार को टैग करते बच्ची का वीडियो शेयर किया। साथ ही ट्विटर पर लिखा- अब सीमा चलेगी भी और पढ़ेगी भी। जमुई जिलान्तर्गत खैरा प्रखंड के फतेहपुर गाँव की रहने वाली मेधावी बच्ची सीमा के समुचित इलाज की जिम्मेदारी अब  “महावीर चौधरी ट्रस्ट” उठाएगा। ये मामला मंत्री श्री @sumit4chakai जी के विधानसभा क्षेत्र से जुड़ा है...।