बिहार की यह बेटी भी एक पैर से कूदते हुए जाती है स्कूल, अब दोनों पैरों पर दौड़ेगी, क्योंकि सोनू सूद बने मसीहा

जमुई की 10 साल की सीमा ने भी अपना एक पैर हादसे में गंवा दिया था। वह एक पैर से कूदकर स्कूल जाती है। उसके घर से स्कूल की दूरी एक किलोमीटर है। उसकी पीठ पर स्कूल बैग होता है। उसका वीडियो सामने आने के बाद हर कोई उसे सैल्यूट कर रहा है।

खगड़िया : बिहार (Bihar) के जमुई (Jamui) की रहने वाली सीमा कुमारी की तरह एक और छात्रा के मजबूत हौसले ने बता दिया है कि अगर सपने बड़े हो तो बाधाएं आड़े नहीं आती। खगड़िया (Khagaria) की रहने वाली सोनाक्षी का एक पैर नहीं है लेकिन उसने कभी भी हौसले को कम नहीं होने दिया। वह एक पैर से चलकर घर से एक किलोमीटर दूर स्कूल जाती है। सोनाक्षी जन्म से ही दिव्यांग है। उसका दायां पैर घुटने तक ही है। इसलिए वह सिर्फ एक पैर पर ही खड़ी हो सकती है।

उड़ान भरेंगे सोनाक्षी के सपने
सोनाक्षी का घर गोगरी बाजार में है। वह 7वीं की छात्रा है। तारा मीडिल स्कूल में पढ़ती है। वह जिंदगी में काफी ऊंचाई पर पहुंचना चाहती है। उसने बताया कि उसके पिता ने विधायक-मंत्री सभी के पास जाकर वैशाली और ट्राय साइकिल की मांग की लेकिन उन्हें मदद नहीं मिली। जिसके बाद उसने ठाना कि वह एक ही पैर से स्कूल जाएगी। उसका कहना है कि अभी तो गांव के ही स्कूल में उसकी पढ़ाई हो जाती है लेकिन भविष्य में जब उसे आगे की बढ़ाई के लिए दूर जाना पड़ेगा तो उसके लिए परेशानी होगी। वहीं, उसके पिता का कहना है कि वे काफी गरीब हैं, बेटी को किसी बड़े स्कूल में नहीं भेज सकते। उन्होंने सरकार से मदद  की अपील की है।

Latest Videos

सोनू सूद बने मसीहा
इधर, सोनाक्षी के बारे में जानकारी मिलते ही एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) उसकी मदद को आगे आए हैं। उन्होंने वीडियो कॉल पर सोनाक्षी से काफी देर तक बात की और कहा कि वह उसकी मदद करेंगे ताकि वह अपने दोनों पैरों पर चलकर स्कूल जा सके। सोनू सूद से बात करने के बाद सोनाक्षी काफी खुश है। इधर कलेक्टर डॉ. आलोक रंजन घोष ने भी जिला प्रशासन की तरफ से उसे हरसंभव मदद का भरोसा दिया है।

इसे भी पढ़ें
अब एक पैर पर कूदते हुए नहीं बल्कि, दोनों पैरों से चलकर स्कूल जाएगी सीमा, 2 साल पहले हादसे में कटा था बायां पैर

बिहार की इस बेटी के हौसले को सलाम: नहीं है एक पैर, लेकिन जज्बा ऐसा कि रोज 1 KM कूदकर जाती है स्कूल, खुद देखिए

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम
झांसी में चीत्कारः हॉस्पिटल में 10 बच्चों की मौत की वजह माचिस की एक तीली
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
क्या है Arvind Kejriwal का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Rahul Gandhi
बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk