लालू ने ट्विटर पर नीतीश को बताया डरपोक और रणछोर, ट्विट करते ही आने शुरू हो गए ऐसे हैरान करने वाले कमेंट

लालू यादव के ट्वीट पर जेडीयू ने पलटवार किया है। जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने लालू को आधुनिक राजनीति का धृतराष्ट्र बताया है। उन्होंने कहा कि, लालू यादव को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधने से पहले अपने बेटे को देखना चाहिए। तेजस्वी यादव आपदा के समय हमेशा गायब रहते हैं। ये लालू प्रसाद को नहीं दिखता है।

Asianet News Hindi | Published : Jun 8, 2020 2:36 PM IST / Updated: Jun 08 2020, 08:20 PM IST

पटना ()। बिहार विधानसभा चुनाव के लिए बिगुल बजने से पहले ही राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। इस बीच, विपक्ष सरकार पर निशाना साधने का कोई भी मौका नहीं छोड़ रहा है। आज आरजेडी सुप्रीमो और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने एक बार फिर सीएम नीतीश कुमार पर हमला किया है। ट्विटर पर उन्होंने एक पोस्ट किया है, जिसमें पहली बुझाते हुए बिना नाम लिए सीएम नीतिश कुमार को डरपोक और रणछोड़ कहा है। हालांकि उनके इस ट्वीट का कमेंट भी बहुत हैरान कर देने वाला आ रहा है। 

लालू यादव ने ट्वीट कर लिखा है कि 'बूझो तो जाने?
किस प्रदेश का डरपोक मुख्यमंत्री विगत 83 दिन से घर से बाहर नहीं निकला है?  कोरोना भले ना भागऽल लेकिन, ई मुख्यमंत्री जनता के बीच मंझधार में छोड़ के भाग गऽइल, ई रणछोर के हिसाब-किताब आवे वाला चुनाव में सब लोग मिल-ज़ुल के लऽ.'।

लालू के ट्वीट पर आ रहे इस तरह कमेंट
-#बूझो_तो_जाने ??
कौन से प्रदेश का #मुख्यमंत्री भैंसो का चारा खा जाता था ?
कौन से प्रदेश का #मुख्यमंत्री अपनी अनपढ़ पत्नी को सीधे #मुख्यमंत्री बना दिया ?
कौन से प्रदेश का #मुख्यमंत्री केवल गुंडों को संरक्षण देता था ?
लालूजी चारा खा के पागुर भी ना किए तो पचाये कैसे #ये भी बुझो तो जाने

-बूझो तो जाने ?

किस प्रदेश के भूतपूर्व मुख्यमंत्री के बेटे और उसके घरवाले ने अपनी बहू को शादी के 6 महीने के अंदर ही घर से बाहर भगा दिया ?

-लालू भाई मरने का टाइम भी आता है अतः अब कुछ भगवान को भी याद करलो। शायद काम में आये कभी।

-जेल में मोबाइल भी यूज कर सकते हैं? नेताओं के लिए अलग कानून होगें, जेल में रहकर भी बड़ी शान से लिख रहे हैं। नेताओं को कोई फर्क नहीं पड़ता है दुनिया क्या सोचेगी, आम आदमी जेल में चला जाये तो समाज जीना दूभर कर देता है।


-बूझो तो जानो?
किस प्रदेश के मुख्यमंत्री विगत कई महीनों से जेल से बाहर नही निकले हैं। ई चारा-चोर के हिसाब-किताब आने वाले महीने में मिलजुल कर लिया जाएगा।

-काहे अपना बाबूजी के ट्विटर अकाउंट का दुरपयोग कर रहे हो या करवा रहे हो  @yadavtejashwi अगर उनका खुद का विचार हो तो अच्छा है, नहीं तो अपने अकाउंट से ट्वीट करो।

लालू प्रसाद आधुनिक राजनीति के धृतराष्ट्र
लालू यादव के ट्वीट पर जेडीयू ने पलटवार किया है। जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने लालू को आधुनिक राजनीति का धृतराष्ट्र बताया है। उन्होंने कहा कि, लालू यादव को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधने से पहले अपने बेटे को देखना चाहिए। तेजस्वी यादव आपदा के समय हमेशा गायब रहते हैं। ये लालू प्रसाद को नहीं दिखता है।

Share this article
click me!