लालू यादव के 7 सबसे बड़े विवाद, कभी हेमा मालिनी के गालों को लेकर कह दी थी ये बात

राजद सुप्रीमो और बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव के पटना और दिल्ली स्थित कई ठिकानों पर सीबीआई ने छापा मारा है। सीबीआई ने ये कार्रवाई लालू यादव के रेलमंत्री रहते हुए रेलवे भर्ती बोर्ड में गड़बड़ी के मामले में की है। 

Lalu Prasad Yadav Controversy: RJD सुप्रीमो और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार के पटना और दिल्ली स्थित कई ठिकानों पर CBI ने शुक्रवार को छापा मारा। सीबीआई ने रेलवे भर्ती बोर्ड में हुई गड़बड़ी के मामले में ये छापेमारी की है। बता दें कि लालू यादव कुछ दिनों पहले ही चारा घोटाला मामले में जमानत पर छूटे हैं। वैसे, लालू यादव और विवादों का गहरा नाता रहा है। फिर चाहे चारा घोटाला हो या हेमा मालिनी पर कमेंट, लालू हमेशा ही चर्चा में रहे हैं। इस पैकेज में जानते हैं लालू यादव से जुड़े 7 बड़े विवाद।  

1- चारा घोटाला विवाद : 
लालू यादव से जुड़े सबसे बड़े विवादों में चारा घोटाला है। इस घोटाले का पता 1996 में चला था, जिसमें लालू यादव के अलावा और भी कई लोगों पर आरोप लगे थे। 900 करोड़ के चारा घोटाले में लालू यादव पर आरोप था कि उन्होंने जानवरों को खिलाए जाने वाले चारे को लेकर सरकारी खजाने को करोड़ों का चूना लगाया। इस घोटाले के बाद लालू को न सिर्फ सीएम पद छोड़ना पड़ा बल्कि जेल की हवा भी खानी पड़ी। 

Latest Videos

2- हेमा मालिनी के गालों पर कमेंट : 
लालू यादव जब बिहार के मुख्यमंत्री थे तो एक बार उन्होंने एक्ट्रेस हेमामालिनी को लेकर विवादित कमेंट किया था। इसमें उन्होंने कहा था- बिहार की जो सड़कें ओमपुरी के गालों की तरह हैं, उन्हें हेमामालिनी के गाल जैसा बनाएंगे। बाद में उन्होंने इस कमेंट पर सफाई देते हुए कहा था कि वो हेमामालिनी की बहुत इज्जत करते हैं। 

3- पत्नी राबड़ी देवी को सीएम बनाना : 
लालू यादव ने जब पत्नी राबड़ी देवी को बिहार का मुख्यमंत्री बनवाया, तब भी खूब चर्चा में रहे। सीएम बनने से पहले राबड़ी देवी रसोई और अपना परिवार संभालती थीं। दरअसल, 1996 में चारा घोटाले में लालू का नाम आने के बाद उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। लेकिन इसके बाद उन्होंने अपनी पत्नी को सीएम बना दिया। सत्ता से बाहर होने के बाद भी लालू यादव का बिहार की राजनीति में पूरा कंट्रोल था।
 
4- सांसद शहाबुद्दीन के साथ नजदीकियां : 
सिवान से राजद के पूर्व सांसद और बाहुबली नेता शहाबुद्दीन और लालू यादव की नजदीकियां काफी चर्चा में रहीं। खासकर एक चैनल ने शहाबुद्दीन की जेल से लालू यादव की बातचीत का ऑडियो टेप जारी किया था, जो खूब वायरल हुआ था। इस ऑडियो टेप में शहाबुद्दीन का एक समर्थक पहले लालू यादव को फोन लगाता है। इसके बाद दोनों नेताओं में बातचीत होती है। 

5- आडवाणी की रथयात्रा रोक गिरफ्तार करना :  
भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी ने 1990 में रथयात्रा निकाली थी। उनकी रथयात्रा जब बिहार पहुंची तो लालू यादव ने उसे रोक लिया था। इतना ही नहीं, लालू यादव ने आडवाणी को गिरफ्तार करने का ऑर्डर दिया था, जिसके बाद उन्हें समस्तीपुर में गिरफ्तार कर लिया गया था। 

6-  मिट्टी घोटाला : 
लालू यादव मिट्टी घोटाले की वजह से भी विवादों में रहे। उनके बेटे तेज प्रताप यादव पर एक निजी मॉल से निकली मिट्टी को एक चिड़िया घर को बेचने का आरोप लगा था। कहा गया कि लालू यादव ने अपने राजनीतिक रसूख के चलते बिना टेंडर के मिट्टी चिड़िया घर को दे दी और उसके बदले 90 लाख रुपया वसूल किया।

7- बेनामी संपत्ति का मामला : 
बीजेपी के नेता सुशील कुमार मोदी ने लालू यादव पर बेनामी संपत्ति बनाने का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि रेल मंत्री रहते हुए लालू यादव ने नौकरी और ठेका देने के नाम पर करोड़ों रुपए की जमीन अपने और अपने करीबियों के नाम कर ली। 

ये भी पढ़ें : 
लालू यादव के घर CBI की रेड : दिल्ली से पटना तक दबिश, राबड़ी देवी-मीसा भारती के ठिकानों की भी तलाशी

देश ही नहीं विदेश में चर्चित हैं लालू यादव की ये तस्वीरें, कभी उनके देसी ठाठ का चलता था सिक्का, अब मुश्किल में

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit