
नई दिल्ली। पिछले दिनों एक सभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पढ़ाई के लिए मदद की गुहार लगाने वाले 11 साल के सोनू की मदद के लिए आखिरकार अभिनेता सोनू सूद को आगे आना पड़ा। हालांकि, उनके आगे आने का परिणाम भी सकारात्मक रहा और सोनू का एडमिशन बिहार के एक प्राइवेट स्कूल में हो गया। इसकी जानकारी खुद सोनू सूद ने ट्वीट करके दी है।
अभिनेता सोनू सूद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर पोस्ट में लिखा अब बच्चा एक स्कूल का स्टूडेंट बन चुका है। सोनू ने सोनू की सुन ली भाई। स्कूल का बस्ता बांधिए। आपकी पूरी शिक्षा और हॉस्टल का इंतजाम हो गया है। सोनू का एडमिशन बिहार में पटना के आाइडियल इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में हुआ है।
बता दें कि 11 साल का सोनू बिहार के नालंदा जिले का रहने वाला है। उसने हाल ही में एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पढ़ाने की गुहार लगाई थी। आईएएस बनने का सपना लिए सोनू ने मुख्यमंत्री से कहा था कि उसे शिक्षा नहीं मिल पा रही है। उसने यह भी कहा था कि सरकारी स्कूल में पढ़ाई नहीं हो रही। टीचर भी नहीं आते। सोनू ने एक टीचर का नाम लेते हुए उनकी शिकायत भी की थी और कहा था कि वे अंग्रेजी के टीचर हैं, मगर खुद अंग्रेजी नहीं पढ़ पाते।
पिता शराब पीते है, पूरा पैसा उसमें खत्म हो जाता है
नीतीश कुमार से 11 साल के छात्र सोनू ने यह भी कहा था कि उसके पिता शराब पीते हैं। इसकी वजह से उसकी पढ़ाई ठीक से नहीं हो पा रही। उसने कहा था कि वह अच्छे स्कूल में पढ़ना चाहता है। नीतीश कुमार ने आश्वासन भी दिया था, मगर उससे पहले ही अभिनेता सोनू सूद ने इस छात्र की मदद कर दी। ट्वविटर पर अविनाश कुमार पांडे नाम के ट्विटर हैंडल से सोनू का टैग करते हुए लिखा गया था कि सोनू की मदद सोनू सूद ही कर सकते हैं।
ज्ञानवापी में बाबा के दर्शन और बनारस से मोदी के सांसद बनने की तारीख एक, यूजर्स बोले- गजब संयोग
ASI ने जारी की थी ताज महल के बंद कमरों की तस्वीर, आपने देखी क्या
यहां खिलता है मर्दों के प्राइवेट पार्ट जैसा फूल, सरकार का आदेश- लड़कियां इसे नहीं तोड़ सकतीं
खेल-खेल में कुत्ते ने दी ऐसी भयानक चोट, 5 महीने से लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर पड़ी है महिला
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।