एनडीए ने 220 सीटों का दावा किया है के सवाल पर, तेजप्रताप ने कहा कि हम सभी 243 सीट लेकर आएंगे। वहीं, सूत्रों के मुताबिक तेजप्रताप इस बार महुआ सीट से चुनाव नहीं लड़ना चाहते हैं। किसी सेफ सीट पर चुनाव लड़ने को लेकर लालू से उनकी बात हुई है।
पटना (Bihar) । चारा घोटाले के एक मामले रांची के जेल में बंद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से मिलने के बाद तेज प्रताप काफी जोश में नजर आ रहे हैं। मां राबड़ी देवी और भाई तेजस्वी से हुई मुलाकात के बाद आज वे पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने पहुंचे। यहां राजद नेता ने विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है। साथ ही कहा कि लालू यादव ने चुनाव को लेकर टिप्स दिए हैं। जिसके आधार पर पार्टी सर्वे करा रही है और मजबूत कैंडिडेट को ही टिकट दिया जाएगा। ऐसे किसी को टिकट नहीं दिया जा सकता है।
ऐसे लोगों को देंगे टिकट
राजद नेता ने कहा कि चुनाव का माहौल है और कई उम्मीदवार जो चुनाव लड़ना चाहते हैं उनसे मुलाकात हो रही है। जो पढ़े लिखे नौजवान हैं और अपने क्षेत्र में काम कर रहे हैं उन्हें टिकट दिया जाएगा। संगठन में पिछले 15-20 सालों से काम करने वालों को भी पार्टी वेटेज देगी।
तेज-तेजस्वी की बनेगी सरकार
तेज प्रताप ने दावा किया है कि आगामी विधानसभा चुनाव में बिहार की सभी सीटों पर हमारा कब्जा होगा। महागठबंधन के सभी प्रत्याशी जीत का सेहरा पहनेंगे। बिहार की जनता चुनाव के लिए तैयार हो चुकी है और रिपोर्ट कार्ड तैयार कर लिया है। लोगों ने मन बना लिया है कि एनडीए सरकार को उखाड़ फेंकेंगे और तेज-तेजस्वी की युवा सरकार बनाएंगे।
सीट को लेकर किया ये दावा
एनडीए ने 220 सीटों का दावा किया है के सवाल पर, तेजप्रताप ने कहा कि हम सभी 243 सीट लेकर आएंगे। वहीं, सूत्रों के मुताबिक तेजप्रताप इस बार महुआ सीट से चुनाव नहीं लड़ना चाहते हैं। किसी सेफ सीट पर चुनाव लड़ने को लेकर लालू से उनकी बात हुई है।
लालू से मिलने जा रहे राजद नेता सहित 2 की मौत
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से मिलने रांची जा रहे राजद नेता विजेंद्र यादव समेत दो लोगों की सड़क हादसे में मौत हो गई। जबकि, एक की हालत गंभीर है। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना हजारीबाग के बरही के पास हुई है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों को फोन कर घटना की जानकारी दी है।