डॉक्टर ने दिया ऐसा इंजेक्शन कि दोबारा उठ न सका मरीज

अपेंडिक्स का करवाया था ऑपरेशन। गलत इंजेक्शन लगने की वजह से हो गयी युवक की मौत। डेढ़ माह में ही उजड़ गयी नयी नवेली दुल्हन की दुनिया, परिजनों ने क्लिनिक के बाहर किया हंगामा। 

गोपालगंज: थावे रोड स्थित एक निजी क्लिनिक पर मरीज की मौत के बाद हंगामा खड़ा हो गया। मामला इतना बढ़ गया कि अस्पताल के कर्मियों और परिजनों के बीच मारपीट तक हो गई। इसी दौरान विदेशी टोला निवासी हरिओम प्रसाद का सिर फूट गया जिससे आक्रोशित लोग गोपालगंज-सीवान एनएच-85 को जाम कर प्रदर्शन किया और आरोपित डॉक्टर और कर्मियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। करीब पांच घंटे तक चले इस हंगामे के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। डॉक्टर के प्रति आक्रोश को देखते हुए पुलिस ने उनके आवास की सुरक्षा बढ़ा दी है। परिजनों का आरोप है कि गलत इंजेक्शन देने की वजह से मरीज की मौत हुई है। घटना के संबंध में क्लिनिक के डॉ अरविंद कुमार शर्मा का कहना है कि हार्ट अटैक के चलते मरीज की मौत हुई है। डॉक्टर ने पीड़ित परिवार को हरसंभव मदद करने का आश्वासन देते हुए मुआवजा देने की बात कही है। परिजनों ने मामले में पुलिस कार्रवाई की मांग की है।

अपेंडिक्स के ऑपरेशन के लिए क्लिनिक में भर्ती हुआ था दीपू 

Latest Videos

दीपू को अपेंडिक्स था जिसके ऑपरेशन के लिए वह गुरुवार को गोपालगंज स्थित डॉ अरविंद कुमार शर्मा के क्लिनिक पर गया। गुरुवार की शाम को तीन बजे उसका अपेंडिक्स का ऑपरेशन किया गया। ऑपरेशन के बाद करीब 11 बजे रात में अचानक मरीज पैर-हाथ मारने लगा। परिजनों ने क्लिनिक में उपस्थित कंपाउंडर को इसकी जानकारी दी। कंपाउंडर मरीज के पास पहुंचा और स्थिति को देखते हुए इंजेक्शन लगा दिया जिसके बाद ही सुबह करीब चार बजे दीपू की मौत हो गयी। परिजनों का यह भी आरोप है कि डॉक्टर के इशारे पर कंपाउंडर ने दीपू का ऑपरेशन किया था। मृत युवक दीपू की शादी डेढ़ माह पहले छोटका साखे गांव की अनुराधा कुमारी के साथ हुई थी। शुक्रवार की सुबह ऑपरेशन के बाद पति की मौत की खबर सुन कर वह बेहोश हो गयी।उसने नयी दुनिया में कदम रखा ही था कि पति की मौत की खबर मिलते ही नयी नवेली दुल्हन की दुनिया उजड़ गयी।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
Maharashtra Election Result: जीत के बाद एकनाथ शिंदे का आया पहला बयान
LIVE 🔴 Maharashtra, Jharkhand Election Results | Malayalam News Live
एकनाथ शिंदे या देवेंद्र फडणवीस... कौन होगा महाराष्ट्र का अगला सीएम? डिप्टी सीएम ने साफ कर दी तस्वीर
200 के पार BJP! महाराष्ट्र चुनाव 2024 में NDA की प्रचंड जीत के ये हैं 10 कारण । Maharashtra Result