UP-बिहार सहित इन राज्यों में आज से खुले स्कूल-कॉलेज, सरकार के फैसले से खुश बच्चे..लेकिन पूरी करनी होगी शर्तें

देश की राजधानी दिल्ली, उत्तर प्रदेश और बिहार में 7 फरवरी से स्कूल-कॉलेज को खोल दिए गए हैं। स्कूल ओपने करने से पहले इन स्टेट गवर्नमेंट ने तर्क दिया है कि उन्होंने कोविड नियमों के हिसाब से ही स्कूलों को संचालित करने का आदेश जारी किया है।  

Asianet News Hindi | Published : Feb 7, 2022 4:26 AM IST / Updated: Feb 07 2022, 09:57 AM IST

पटना (बिहार). देशभर में कोरोना तीसरी लहर धीमी पड़ती नजर आ रही है। जिसके चलते कई राज्य सरकारों ने आज से स्कूल ओपन करने का फैसला किया है। देश की राजधानी दिल्ली, उत्तर प्रदेश और बिहार में 7 फरवरी से स्कूल-कॉलेज को खोल दिए गए हैं। स्कूल ओपने करने से पहले इन स्टेट गवर्नमेंट ने तर्क दिया है कि उन्होंने कोविड नियमों के हिसाब से ही स्कूलों को संचालित करने का आदेश जारी किया है।  इसके लिए पहले चिकित्सा विशेषज्ञों से विचार विमर्श गया था।

गवर्नमेंट स्कूलों के सामने रखी ये शर्तें...
इन राज्य सरकारों ने अपने आदेश में कहा कि इस दौरान कोविड गाइडलाइंस का पालन करना जरूरी है। गाइडलाइंस के मुताबिक, स्कूल-कॉलेज परिसर को सैनिटाइज करके रखना होगा। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन और मास्क लगाना अनिवार्य किया गया है। जिन शिक्षकों को वैक्सीन की दोनो डोज लग चुकी हैं उनको ही स्कूल में आने की अनुमति दी गई है। हालांकि इस आदेश में बच्चों के माता पिता की सहमति जरूरी है। यानि अभिवावकों की लिखित अनुमति जरूरी है। जिसके बाद ही वह स्कूल आ सकते हैं। 

Latest Videos

इसे भी पढ़ें-बिहार में कोरोना से एक दिन में हुईं मौत के आंकड़ों ने डराया, CM नीतीश भी संक्रमित..रोके नहीं रुक रही तीसरी लहर
 

नीतीश सरकार ने 8वीं तक के स्कूल 50% क्षमता के के साथ किए ओपन
बिहार में आज यानि सोमवार से स्कूल-कॉलेज खोल दिए गए हैं। जिसमें आठवीं कक्षा तक के सभी स्कूल 50% क्षमता के साथ और 9वीं से 12वीं तक की कक्षाएं 100 फ़ीसदी उपस्थिति के साथ खुल रहे हैं। साथ ही सभी कॉलेज-यूनिवर्सिटी और कोचिंग संस्थानों को भी 100 फ़ीसदी उपस्थिति के साथ खोलने का फैसला लिया गया है।

इसे भी पढ़ें-कोरोना की तीसरी लहर के बीच बिहार में 12वीं की परीक्षा आज से शुरू: लेकिन इस बार बहुत कुछ अलग, पढ़िए गाइडलाइन
 

दिल्ली में खुले 9वीं से 12वीं तक के स्कूल
बता दें कि दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने सख्त कोविड प्रोटोकॉल को लागू करते हुए स्कूल ओपन करने के आदेश दिए हैं। सोमवार से 9वीं से 12वीं के स्टूडेंट्स के लिए स्कूलों को खोला गया है। हालांकि दिल्ली में कक्षा नर्सरी से 8वीं क्लास तक के स्कूल 14 फरवरी से खुलेंगे। वहीं डीयू समेत तमाम कॉलेज और यूनिवर्सिटी में भी ऑफलाइन क्लासेज शुरू हो गई हैं।

इसे भी पढ़ें-बिहार में 12 बार कोरोना वैक्सीन लगवाने वाले बुजुर्ग पर FIR, खुलासा किया कैसे लगवाए टीके और गिनाए फायदे
 

यूपी में भी आज से स्कूल जा सकेंगे बच्चे
वहीं उत्तर प्रदेश में भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर से  7 फरवरी से स्कूल- कॉलेज खुलने का फैसला किया है। जिसके तहत 
राज्य में कक्षा 9 वीं से 12वीं तक के स्कूल और कॉलेज ओपन किए गए हैं। लेकिन कोरोना प्रोटोकॉल के तहत ही स्कूल खोलने का आदेश जारी किया गया है। हालांकि इस दौरान ऑनलाइन कक्षाएं भी जारी रहेंगी।

गुजरात में भी आज से ही खुले स्कूल
वहीं यूपी-बिहार के साथ गुजरात सरकार ने भी 7 फरवरी से स्कूल खोलने का फैसला किया है। इस आदेश के मुताबिक, कक्षा पहली से नौवीं कक्षा तक की क्लासेस फिर से लगना शुरू होंगी। हालांकि, ऑनलाइन शिक्षण भी पहले की तरह जारी रहेगा। स्कूल आने के लिए बच्चों के माता पिता की सहमति जरूरी है। नहीं ते वह चाहें तो ऑनलाइन क्लास भी ले सकते हैं।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

नवादा में क्यों दलितों पर टूटा दंबंगों का कहर, स्वाहा हो गए 80 से ज्यादा घर । Bihar Nawada News
OMG! यहां बीवियां हो जाती हैं चोरी, जानें कहां चल रहा ऐसा 'कांड'
नक्सली सोच से लेकर भ्रष्टाचार के जन्मदाता तक, PM Modi ने जम्मू में कांग्रेस को जमकर सुनाया
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
करोलबाग हादसाः 'मां चिंता मत करना' 12 साल के अमन की मौत ने हर किसी को रुलाया