करंट की चपेट से बेटे को बचाने के लिए मां ने लगा दी जान की बाजी, बेटा तो बचा पर मां नहीं रही

अपने बच्चे पर आई मुसीबत को टालने के लिए मां किस हद तक आगे बढ़ जाती है, इसका एक उदाहरण बिहार के गोपालगंज जिले से सामने आया है। जहां करंट के चपेट से बेटे को बचाने के लिए मां ने अपने जान की बाजी लगा दी। मां ने बेटे को तो बचा लिया पर खुद इस कदर झूलसी कि उसकी मौत हो गई।  
 

Asianet News Hindi | Published : Mar 21, 2020 5:46 AM IST

गोपालगंज। करंट की चपेट से बेटे को बचाने के लिए मां ने अपनी जान की बाजी लगा दी। बेटे को तो बचा लिया लेकिन बुरी तरह से झुलसने से उसकी मौत हो गई़। ये हादसा जिले के मीरगंज के वार्ड नंबर 10 पूरब टोला, दबगर मोहल्ले का है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह टीवी साफ नहीं चलने पर स्थानीय निवासी नाटुर उर्फ अली हसन का बेटा भोला टीन से बने छत पर चढ़कर अपने डिश एंटीना को ठीक कर रहा था। इसी दौरान टीन से बने छत पर अचानक करंट आ गई और वह उसकी चपेट में गया। बेटे की आवाज सुन मां दौड़ते हुए पहुंची जहां बेटे को तो किसी तरह बचा लिया लेकिन खुद झुलस गई। 

पोल से लाइन काट हॉस्पिटल पहुंचाया गया
कुछ ही देर बाद उसकी मौत हो गई। बाद में स्थानीय लोग किसी तरह पोल पर से लाइन काट कर घायल मां बेटे को स्थानीय अस्पताल ले गए जहां बेटे की हालत में सुधार है पर वहां मां को मृत घोषित कर दिया गया। घटना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची तथा मृतक रोशन आरा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने बताया कि नाटुर ठेले पर फल बेच कर अपने परिवार का भरण पोषण करता है। करीब 14 वर्ष पूर्व रोशन आरा से हुई शादी के बाद उसके दो बेटे और एक बेटी हुई।

Latest Videos

घटना के बाद पूरे मोहल्ले में मातमी माहौल
पारिवारिक विवाद के बाद नाटुर भाई से अलग होकर रहता था। मां की मौत के बाद उसके परिवार में रोने-चीखने से पूरा मोहल्ला शोक संतप्त है। वह उसके तीन मासूम संतान अब किस तरह रहेंगे, यह सवाल स्थानीय लोगों के मन में कौंध रहा है। मौके पर मृतक के भाई मुन्ना मियां और उनके रिश्तेदार आ पहुंचे और पीड़ित परिवार को सांत्वना देने के बजाय उलाहने देने लगे। इसके बाद माहौल इस कदर बिगड़ा कि दोनों पक्ष आपस में उलझ पड़े। किसी तरह वार्ड पार्षद पति ताराचंद गुप्ता ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर शांत किया। रोशन आरा ने अपनी जान देकर अपने बेटे को नई जिंदगी बख्शी। 

Share this article
click me!

Latest Videos

Shocking Video: उत्तराखंड में दरका पहाड़ और बंद हो गया हाईवे #Shorts
कौन थी महालक्ष्मीः हेमंत से शादी-अशरफ से दोस्ती, नतीजा- बॉडी के 40 टुकड़े । Bengaluru Mahalakshmi
आखिर क्यों 32 दिन में दोबारा जेलेंस्की से मिले PM Modi, सामने आया बड़ा प्लान
कौन है संजय शिदें? बदलापुर कांड के आरोपी को दी मौत, दाऊद के भाई को किया था अरेस्ट । Badlapur
कंगना ने फिर लिया किसानों से पंगा, हिमाचल से दिल्ली तक बवाल । Kangana Ranaut