बीच चौक पर युवक ने ताना कट्टा, कहा-मार लेंगे गोली , समझाने पहुचे सिटी डीएसपी पर चलाई गोली

मामला बिहार के भागलपुर जिले का है। शहर का तिलकामांझी चौहारा काफी भीड़-भाड़ वाला इलाका है। चौराहे के बीचों-बीच तिलका मांझी की आदमकद प्रतिमा लगाई लगी है। उस प्रतिमा पर चढ़कर एक युवक ने खुद पर कट्टा तानते हुए गोली मारने का प्रयास किया। करीब 45 मिनट तक युवक का हाईवोल्टेज ड्रामा चलता रहा। 
 

Asianet News Hindi | Published : Feb 29, 2020 5:46 AM IST

भागलपुर। शुक्रवार का दिन, समय दोपहर के एक बजे। इस समय किसी भी शहर के किसी भी चौराहे पर सामान्य स्थिति में लोगों की भारी भीड़ रहती है। भागलपुर के तिलकामांझी चौराहे पर भी शुक्रवार को हजारों की भीड़ थी। इस भीड़ के सामने 23 वर्षीय एक सिरफिरा युवक हाथ में कट्टा लिए तिलका मांझी की प्रतिमा पर चढ़ गया और जोर-जोर से चीखने-चिल्लाने लगा। आस-पास में मौजूद पुलिसकर्मियों की परवाह किए बिना उक्त युवक खुद को गोली मारने की धमकी देता रहा। करीब 45 मिनट तक चले इस हाई वोल्ट्रेज ड्रामे का पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद पर्दा गिराया। 

बाल-बाल बचे सिटी डीएसपी राजवंश सिंह
तिलकामांझी की मूर्ति के गोलंबर पर चढ़कर खुद को गोली मारने की धमकी देने वाले युवक की पहचान सुरखीकल के 23 साल के सिरफिरे अनिल कुमार मंडल के रूप में हुई है। अपनी कनपट्टी में कट्टा सटा कर वह खुद को गोली मारने की बात कह रहा था। बीच-बीच में सिगरेट भी पी रहा था। उसे देख वहां भीड़ जुट गई। उसने समझाने गए सिटी डीएसपी राजवंश सिंह पर गोली भी चला दी। लेकिन गोली गोलंबर के फर्श पर लगी, इससे सिटी डीएसपी बाल-बाल बच गए। इसके बाद पुलिस ने उसे पकड़ लिया। इस बीच लोगों ने सिरफिरे की पिटाई भी कर दी। बताया जाता है कि अनिल चोरी के आरोप में जेल की हवा खा चुका है। 

Latest Videos

काफी मशक्कत से पकड़ में आया सिरफिरा
मामले की खबर मिलते ही तिलकामांझी पुलिस मौके पर पहुंची। लेकिन चौक पर काफी भीड़ होने के कारण वह पीछे हट गई। सिटी डीएसपी राजवंश सिंह वहां पहुंचे। उन्होंने युवक को रोकना चाहा तो उसने राेका ताे उसने उनपर ही गोली चला दी। बाद में डीएसपी ने सिरफिरे को अपनी बातों में उलझाया और दूसरी तरफ से तिलकामांझी थाना के मैनेजर रंजन कुमार पीछे से मूर्ति की ओट लेकर गोलंबर पर चढ़ गए। लेकिन वे सिरफिरे के हाथ में हथियार देख ठिठक गए। इसके बाद रंजन कुमार ने उसे पकड़ लिया। 

नशेड़ी है युवक, लेता है नशे की सुई
मौके पर एसएसपी आशीष भारती और सिटी एसपी सुशान्त कुमार सरोज भी पहुंचे। दोनों ने गिरफ्तार अनिल से पूछताछ की। एसएसपी ने मामले को संभालने के लिए सिटी डीएसपी की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि थाना मैनेजर रंजन कुमार को पुरस्कृत किया जाएगा। बताया जाता है कि उक्त युवक नशेड़ी है। वह नशे की सुई भी लेता है। उसके पास से देसी कट्टा, दो गोली व एक खोखा मिला है। उसने पुलिस को बताया है कि उसके दोस्त की बहन को शादी के बाद पति ने धोखा दे दिया। इसके कारण वह तनाव में है। 

थम गया ट्रैफिक, लोग बनाते रहे वीडियो
मिली जानकारी के अनुसार अनिल ने खुटहा के एक व्यक्ति से हथियार लिया था। तनाव के कारण ही वह शहीद की प्रतिमा के नीचे जान गंवाना चाहता था। एसएसपी ने बताया कि वह बार-बार बयान बदल रहा है। उसे नशेड़ी व सिरफिरा मानकर भी जांच की जा रही है। सिटी डीएसपी ने बताया कि सिरफिरे के खिलाफ जानलेवा हमले व अार्म्स एक्ट की प्राथमिकी दर्ज की गयी है। सिरफिरे के कारण 45 मिनट तक तिलकामांझी चौक पर ट्रैफिक थम सा गया। सैकड़ों राहगीर उसे गोली चलाने से मना कर रहे थे। कई लोग वीडियो भी बना रहे थे।

Share this article
click me!

Latest Videos

सिर्फ एक क्लिक आपको पहुंचा सकता है जेल, आपके फोन में भी तो नहीं हैं ऐसे वीडियो । Child Pornography
New York में Hanumankind, आदित्य गढ़वी और देवी श्री की जोरदार Performance, PM Modi ने लगाया गले
दुर्गा प्रतिमा बनाने के लिए क्यों लेते हैं ‘सेक्स वर्कर्स’ के आंगन की मिट्टी । Durga Puja । Navratri
Shocking Video: उत्तराखंड में दरका पहाड़ और बंद हो गया हाईवे #Shorts
Garib Rath Express Train: ट्रेन में भाग खड़े हुए पैसेंजर, Shocking Video आया सामने