अधूरी रह गई घर पहुंचने की चाहत, प्रवासियों से भरी बस की ट्रक से भिड़ंत में 2 की मौत; 7 जख्मी

मुंबई से श्रमिक स्पेशल ट्रेन से मुजफ्फरपुर पहुंचे 32 प्रवासियों को लेकर कटिहार आ रही बस समस्तीपुर जिले में हादसे का शिकार हो गई। एनएच 28 पर हुए हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जबकि सात बुरी तरह से जख्मी हैं। 
 

Asianet News Hindi | Published : May 14, 2020 6:13 AM IST / Updated: May 14 2020, 04:49 PM IST

समस्तीपुर। लॉकडाउन के कारण दूसरे राज्यों में फंसे प्रवासी मजदूरों को श्रमिक स्पेशल ट्रेन से बिहार के अलग-अलग शहरों में लाया जा रहा है। स्टेशन पर स्क्रिनिंग के बाद उन्हें संबंधित जिला प्रशासन की ओर से भेजे बस से गृहनगर में लाया जा रहा है। होम टाउन में रजिस्ट्रेशन और अन्य औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद प्रवासियों को क्वारेंटाइन सेंटर में भेजा जा रहा है। इसी प्रक्रिया में प्रवासियों से भरी एक बस बिहार के समस्तीपुर जिले में हादसे का शिकार हो गई। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। जबकि सात अन्य गंभीर रूप से जख्मी है। दो की हालत नाजुक बताई जा रही है। 

बस में सवार थे 32 प्रवासी
बस में सवार सभी प्रवासी कटिहार जिले के थे। ये लोग मुंबई में काम करते थे। लॉकडाउन के बीच इन्हें श्रमिक स्पेशल ट्रेन से मुजफ्फरपुर लाया गया था। रात करीब 12 बजे यह ट्रेन मुजफ्फरपुर पहुंची। जिसके बाद स्क्रिनिंग और अन्य औपचारिकताएं पूरी करने के बाद कटिहार के 32 लोग जिला प्रशासन द्वारा भेजी बस में सवार होकर मुजफ्फरपुर से कटिहार आ रहे थे। 

Latest Videos

इसी बीच आज सुबह समस्तीपुर के उजियारपुर थाना क्षेत्र के शंकर चौक के पास एनएच 28 पर बस की भिड़ंत एक ट्रक से हो गई। जिस समय हादसा हुआ सभी प्रवासी बस में सो रहे थे। टक्कर की तेज आवाज पर सभी जगे और खून से लथपथ अपने साथियों को बस से निकालने लगे। 

समस्तीपुर सदर अस्पताल में चल रहा इलाज
हादसे में बस के चालक के साथ-साथ एक श्रमिक की मौत हो गई। मृतक श्रमिक की पहचान कटिहार के मो. मजीद के रूप में हुई है। हादसे के बाद एनएच पर लंबा जाम लग गया। स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल में एडमिट कराया। मामले की सूचना पर वरीय पदाधिकारी भी मौके पर पहुंचे। मुंबई से कटिहार की 2216 किलोमीटर की लंबी दूरी में से दो हजार से ज्यादा का सफर तय कर चुका एक प्रवासी अपने घर पहुंचने की अधूरी ख्वाईश लिए दुनिया छोड़ गया। 

Share this article
click me!

Latest Videos

कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh