नीतीश सरकार के एक और मंत्री का विवादित बयान, बोले- हर चुनाव के पहले आर्मी पर हमला करवाती है बीजेपी

नीतीश कैबिनेट के मंत्री सुरेंद्र यादव ने विवादित बयान दे दिया है। उन्होंने इस बार सेना को लेकर विवादित बयान देकर राजनीति को गर्म कर दिया है। 

Ujjwal Singh | Published : Jan 18, 2023 4:10 AM IST

पटना(Bihar).  बिहार की नीतीश सरकार के मंत्रियों विवादित बयानों का सिलसिला जारी है। हाल ही में शिक्षामंत्री चंद्रशेखर सिंह द्वारा राम चरित मानस पर दिए गए बयान का मामला अभी ठंडा नही हुआ था कि अब फिर से नीतीश कैबिनेट के मंत्री सुरेंद्र यादव ने विवादित बयान दे दिया है। उन्होंने इस बार सेना को लेकर विवादित बयान देकर राजनीति को गर्म कर दिया है।

नीतीश कैबिनेट में मंत्री सुरेंद्र यादव ने बीजेपी और सेना को लेकर विवादास्पद बयान दे दिया है। सुरेंद्र यादव ने मंगलवार को पटना में कहा कि हर चुनाव से पहले बीजेपी आर्मी पर हमला करवाती है। मंत्री सुरेंद्र यादव यहीं नहीं रूके, उन्होंने यहां तक कह दिया कि इस बार भी ऐसा हो सकता है। सुरेंद्र यादव के इस बयान से बिहार में सियासी भूचाल आ गया है। सोशल मीडिया पर उन्हें लेकर तरह तरह के बयान दिए जा रहे हैं।

Latest Videos

और क्या बोले मंत्री सुरेंद्र यादव
राजद कोटे से बिहार के सहकारिता मंत्री सुरेंद्र यादव ने बीजेपी पर बड़ा हमला करते हुए कहा कि 2024 में बीजेपी का सूपड़ा साफ हो जाएगा और मैं उनकी चुनौती को पूरी तरह से स्वीकार करता हूं। सुरेंद्र यादव ने यह भी कहा कि जब चुनाव आता है तो बीजेपी बड़ा खेला करती है और हो सकता है इस बार भी वो सेना पर हमला करवा सकती है। उन्होंने कहा कि बीजेपी किसी देश पर भी हमला करवा सकती है। जनता दरबार से निकलने के बाद सहकारिता मंत्री सुरेंद्र यादव ने बयान देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री ने जमीनी विवाद की समस्या के लिए अंचलाधिकारी और थानेदार लोगों की कमेटी बना दी है और कमेटी गठन के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो रहा है।

बिहार में बंद हो गई है घूसखोरी- सुरेंद्र यादव

जनता दरबार मे आए मंत्री सुरेंद्र यादव ने बताया कि ज्यादातर मामले जमीनी विवाद से जुड़े हुए हैं। नौकरी मांगने भी बहुत लोग आते हैं। मंत्री ने कहा बिहार में घूसखोरी अब बंद हो गई है। ईमानदारी से सभी को नौकरी भी मिलेगी। सहकारिता विभाग की बैठक से दूरी पर मंत्री ने कहा जरूरी नहीं कि हमेशा मंत्री को बुलाया जाए। अधिकारियों को बुलाकर भी समय-समय पर राय मशवरा सीएम लेते रहते हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE: पीएम मोदी ने गुजरात में राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम में भाग लिया
Sharda Sinha: अधूरी रह गई शारदा सिन्हा की यह इच्छा, जीते जी करना चाहती थीं ये काम
आजादी के बाद से कांग्रेस ने अपनी राजनीति झूठ और धोखे पर बनाई है: पीएम मोदी
यूपी मदरसा कानून पर आ गया 'सुप्रीम' फैसला, लाखों छात्रों का जुड़ा था भविष्य । SC on UP Madarsa
राजनीति से संन्यास लेने जा रहे हैं शरद पवार! दे दिया ये बड़ा संकेत