कोरोना फंड में दिए थे 50 लाख रुपये, MLA ने CM नीतीश से मांगे वापस, कहा- नहीं हो रही लोगों की मदद

कोरोना राहत कोष में फंडिंग को लेकर बिहार में सियासत शुरू हो गई है। किशनगंज के बहादुरगंज विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसी विधायक मो. तौसीफ आलाम ने मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर विधायक विकास निधि से दिए 50 लाख रुपए वापस देने की मांग की है। 

किशनंगज। बिहार में कोरोना राहत कोष में फंडिंग को लेकर नया विवाद शुरू हो गया है। ताजा मामला किशनगंज का है, जहां कांग्रेसी विधायक ने सीएम राहत कोष में दिए अपने पैसे वापस देने की मांग की है। दरअसल, किशनगंज जिले के बहादुरगंज विधानसभा क्षेत्र के विधायक मो. तौसीफ आलम ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखकर उनसे अपनी विधायक निधि से कोरोना कोष में दिए 50 लाख रुपए वापस मांगे हैं। विधायक ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर उनके क्षेत्र में राहत काम नहीं करने का भी आरोप लगाया है। 

90 प्रतिशत लोगों को नहीं मिली राहत सामग्री
मुख्यमंत्री को भेजे पत्र में विधायक तौसीफ आलम ने कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र के 90 प्रतिशत जरूरतमंदों को राहत सामग्री सरकार ने मुहैया नहीं कराई है। ऐसे हाल में सरकार उनका 50 लाख वापस करें जिसके बाद वे खुद इलाके में राहत कार्य चलाएंगे। विधायक ने सीएम को लिख पत्र में सरकार के राहत कार्य को विफल करार दिया है। तौसीफ आलम ने कहा है कि जिस मकसद से उन्होंने अपने विधायक निधि की राशि राहत कोष में दी थी, वह पूरा नहीं हो रहा है। विधायक की यह चिट्ठी फिलहाल चर्चा में है। 

Latest Videos

15 साल से विधायक हैं तौसीफ आलम
विधायक तौसीफ आलम साल 1998 में राजनीति में शामिल हुए। 2000 से 2004 के बीच वे मुखिया बने। इसके बाद वर्ष 2005 में उन्होंने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का हाथ थाम और पहली बार विधायक बने। तौसीफ आलम पिछले 15 सालों से लगातार बहादुरगंज के विधायक के कुर्सी पर काबिज हैं। 2015 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने भाजपा के अवध बिहारी सिंह को 13 हजार 942 मतों से पराजित किया था। तौसीफ आलम का क्षेत्र में अच्छा जनाधार है। अब कोरोना फंड में दिए राहत राशि को वापस मांगने से राज्य के अन्य विधायकों के भी पैसा मांगने का सिलसिला शुरू हो सकता है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute
'मैं आधुनिक अभिमन्यु हूं...' ऐतिहासिक जीत पर क्या बोले देवेंद्र फडणवीस । Maharashtra Election 2024
LIVE: जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result