फेसबुक पर तनवीर ने CM योगी को दी थी जान से मारने की धमकी, बिहार से खींच लाई UP पुलिस

फेसबुक पर एक युवक ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की हत्या करने की धमकी दी थी। मामले की छानबीन के बाद सोमवार को यूपी पुलिस ने मामले में बिहार पुलिस के एक जवान को गिरफ्तार किया है।

Asianet News Hindi | Published : May 5, 2020 5:56 AM IST / Updated: May 05 2020, 03:56 PM IST

नालंदा। बिहार पुलिस के एक सिरफिरे जवान ने बीते दिनों उत्तर प्रदेश से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को हत्या की धमकी दी थी। जवान ने फेसबुक पर यूपी के दिलदारनगर इलाके का जिक्र करते हुए योगी आदित्यनाथ की हत्या करने की बात लिखी थी। इस पोस्ट को देखते ही प्रशासनिक महकमें में हलचल मच गई थी। दिलदारनगर के रहने वाले धनंजय और विशाल नामक दो युवकों ने मामले में पुलिस से शिकायत की थी। जिसके बाद जांच में जुटी यूपी पुलिस ने बिहार के नालंदा जिले से बिहार पुलिस के सिरफिरे जवान को गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि बिहार पुलिस का यह जवान उत्तर प्रदेश का ही रहने वाला है। गिरफ्तार जवान यूपी के गाजीपुर जिले के दिलदार नगर थाना क्षेत्र के रकसदा गांव का रहने वाला है। 

गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई पुलिस
नालंदा जिले के दीपनगर थाने के थानेदार धर्मंद्र कुमार नेबताया कि तनवीर की तैनाती राजगीर के फॉरेस्ट हाउस के पास थी। सोमवार को एफआईआर की कॉपी के साथ पहुंची यूपी पुलिस ने तनवीर खान को गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद यूपी पुलिस उक्त सिरफिरे जवान को अपने साथ ले गई। यूपी में आरोपी युवक से हत्या की धमकी दिए जाने के मामले में पूछताछ करेगी। मिली जानकारी के अनुसार तनवीर खान ने 24 अप्रैल को यूपी के सीएम की हत्या करने की बात फेसबुक पर लिखी थी। जिसे देखने के बाद यूपी पुलिस के होथ उड़ गए थे। 

लॉकडाउन में योगी सरकार कर रही उल्लेखनीय कार्य
कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जारी लॉकडाउन से हो रही जन समस्याओं के निदान में इस समय यूपी सरकार लगी है। यूपी सीएम योगी की गिनती इस समय देश के उन चंद मुख्यमंत्रियों में हो रही है, जिन्होंने लॉकडाउन के बीच लोगों की परेशानी को कम से कम करने में भरसक कोशिशें की है। कोटा में फंसे राज्य के हजारों छात्रों को यूपी सरकार ने सबसे पहले लाने का फैसला लिया था। इसके साथ ही दिल्ली, पंजाब, हरियाणा सहित अन्य राज्यों से बिहार व यूपी लौट रहे लोगों के खाने-पीने और लाने ले जाने की व्यवस्था भी योगी सरकार ने की थी। इस बीच पिता के निधन में भी वो घर नहीं गए थे। 
 

Share this article
click me!