मॉब लिचिंगः बकरा चोरी के आरोप में युवक को खूंटे से बांधा, पीट-पीट कर कर दी हत्या

Published : Jan 08, 2020, 01:04 PM IST
मॉब लिचिंगः बकरा चोरी के आरोप में युवक को खूंटे से बांधा, पीट-पीट कर कर दी हत्या

सार

मामला बिहार के सहरसा जिले का है। यहां बकरा चोरी के आरोप में पकड़ाए  एक युवक को खूंटे से बांध कर जमकर पीटा गया। सुबह में खूटे में बंधी उसकी लाश मिली। घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस को आक्रोशित लोगों के गुस्से का सामना भी करना पड़ा। 

सहरसा। बकरा चोरी के आरोप में देर रात ग्रामीणों ने एक युवक को पहले खूंटे से बांधा फिर पीट-पीटकर मार डाला। दिल दहला देने वाली यह घटना पतरघट ओपी क्षेत्र के पामा पंचायत स्थित कबैया टोला की है। मरने वाले की पहचान सुधीर यादव (25 वर्ष) के रूप में हुई है। वह पस्तपार पंचायत के जीरबा का रहने वाला था। घटना की सूचना मिलने पर मंगलवार की सुबह पतरघट पुलिस पहुंची और शव को साथ लेकर जाने लगी। इस दौरान ग्रामीणों ने विरोध शुरू कर दिया। आक्रोशित ग्रामीण, परिजन सहित आसपास के गांव से बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर पहुंच गए थे। उन्होंने शव को ले जाने से रोक दिया।

घर के मारे घर छोड़ आरोपी का परिवार फरार

ग्रामीणों का आक्रोश देख ओपी अध्यक्ष अजीत कुमार को पीछे लौटना पड़ा। मृतक के परिजनों ने शव को महेन्द्र शर्मा के दरवाजे पर रख दिया। महेन्द्र के घर के दरवाजे के आगे ही सुधीर की लाश मिली है। परिजनों का आरोप है कि महेन्द्र ने ही अपने कुछ लोगों के साथ मिलकर सुधीर को मार डाला है। वे लोग घटनास्थल पर वरीय पुलिस पदाधिकारी के पहुंचने की मांग पर अड़े थे। काफी देर तक पुलिस उन्हें समझाती रही पर वह मानने को तैयार नहीं थे। परिजन महेन्द्र शर्मा की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। उधर, इस घटना के बाद महेन्द्र अपने परिवार के सभी सदस्यों के साथ गांव छोड़कर चले गए हैं। इस गांव के कुछ ग्रामीण भी किसी अनहोनी की आशंका से गांव छोड़ कर चले गए हैं। 

पुलिस को रात में दी गई थी सूचना
हालांकि मामले में आरोपी महेंद्र शर्मा ने फोन पर हुई बातचीत में बताया कि दो चोर घर में खस्सी (बकरा) चोरी करने घूसे थे। जिसमें से एक को पकड़ा गया था। उसे पकड़ कर खूंटे से बांधकर पुलिस को सूचना दी गई थी। लेकिन रात में पुलिस नहीं पहुंची। सुबह में उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद गांव में तनाव है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है। आरोपी पूरे परिवार के साथ फरार है। जिसकी धरपकड़ के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। 

प्रतीकात्मक फोटो

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

बिहार के सुपौल में सरेआम ‘जंगलराज’! प्रेमी जोड़े को पेड़ से बांधा-पंचायत ने वसूला 2 लाख
रील्स देख इश्क में डूबी 26 साल की महिला, पति-2 बच्चों को छोड़ सोशल मीडिया BF संग हो गई फुर्र