बिहार में छात्रा का अपहरण कर चार आरोपियों ने किया गैंगरेप, एक गिरफ्तार

Published : Jan 08, 2020, 12:01 PM IST
बिहार में छात्रा का अपहरण कर चार आरोपियों ने किया गैंगरेप, एक गिरफ्तार

सार

बिहार की राजधानी पटना में एक छात्रा  के साथ सोमवार की रात सामूहिक दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है  

पटना: बिहार की राजधानी पटना में एक छात्रा  के साथ सोमवार की रात सामूहिक दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस अधीक्षक (नगर) विनय कुमार तिवारी ने मंगलवार को बताया कि इस मामले में कुश नामक एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि इस मामले के तीन अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।

गोपालगंज जिला निवासी पीड़िता ने पत्रकारों के सामने आरोपियों में से एक विनायक सिंह का नाम लेते हुए बताया कि एसके पुरी थाना क्षेत्र स्थित एक मॉल से कल देर शाम निकलने के समय उसने पिस्तौल का भय दिखाकर उसे एक कार में बिठा लिया। इसके बाद उसे पाटलीपुत्र थाना क्षेत्र स्थित एक फ्लैट में ले जाकर दुष्कर्म किया ।

वीडियो वायरल कर देने की दी धमकी

बीबीए की पीड़िता छात्रा ने आरोप लगाया कि विनायक के साथ वारदात के समय मौजूद उसके एक अन्य साथी संदीप मुखिया ने वीडियो बनाया और उसने भी वीडियो वायरल कर देने की धमकी देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता ने बताया कि विनायक और संदीप के साथ दो और लड़के भी थे।

छात्रा ने बताया कि विनायक और संदीप दुष्कर्म करने के बाद उसे रास्ते में छोड़ गए जहां से वह अपने छात्रावास पहुंची और अपनी सहयोगी को वारदात के बारे में बताया। इसके बाद पुलिस को सूचित किया गया।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

(फाइल फोटो)

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

सिर्फ 1 रुपए में यहां की सरकार दे रही है जमीन! जानें नियम और आखिरी तारीख
Patna Weather Today: पटना में 6 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम, IMD ने दी चेतावनी