थाने के पास नशे में धुत्त गिरा शराबी बोला- बिहार में पीने के लिए पैसा ही नहीं हिम्मत भी चाहिए

मामला रोहतास जिले का है। जहां डेहरी में महिला थाने से चंद कदम की दूरी पर एक शराबी ने जमकर उत्पात मचाया। बाद में पुलिस उसे उठाकर ले गई।
 

Asianet News Hindi | Published : Jan 7, 2020 10:28 AM IST

रोहतास। कहने को तो बिहार में शराबबंदी है। लेकिन शराब पीकर हंगामा करने वाले लोग यहां हर शहर में रोजाना तीन-चार मिल जाते है। कई सरकारी कर्मियों के भी शराब पीने के वीडियो वायरल हो चुके है। ताजा घटना बिहार के रोहतास जिले का है। जहां डेहरी में महिला थाने के चंद कदम दूर सड़क पर एक शराबी ने जमकर उत्पात मचाया। उसने इनता ज्यादा शराब पी रखी थी कि खुद के पैरों पर खड़ा भी नहीं हो पा रहा था। लिहाजा वह सड़क किनारे गिर पड़ा। सड़क किनारे गिरे पड़े रहने पर ही उसने आने-जाने लोगों को गाली देनी शुरू कर दी। हालांकि लोग नजर मिलाए बगैर निकलते दिखे। मिली जानकारी के अनुसार शराबी का ये हंगामा काफी देर तक चलता रहा। बाद में पुलिस उसे उठाकर ले गई। 

सूचना पर पुलिस उठा कर  ले गई युवक को 
सड़क किनारे गिरे होने की अवस्था में जब लोग उससे नाम-पता पूछ रहे थे तो वह नशे में कुछ और ही बोले जा रहा है। नशे की हालत ने वह यह भी बोल गया कि बिहार में शराब पीने के लिए केवल पैसा ही नहीं हिम्मत भी चाहिए। लोगों ने जब पूछा कि तुम्हें शराब तो कहां से मिली तो वह गाली देते हुए बोला कि  हर जगह शराब मिलती है। बस पैसा होना चाहिए और पीने के लिए हिम्मत। शराबी ने यह भी बताया कि डिहरी के पड़ाव पर खुलेआम शराब मिल रहा है। इस दौरान लोग उसका वीडियो भी बनाते दिखे। जब शराबी के हंगामे की सूचना पुलिस को मिली तो उसे उठा कर ले जाया गया। 

मुंगेर में शराबी जवान ने मचाया था उत्पाद
बता दें कि बिहार में नीतीश कुमार ने पूर्ण रूपेण शराब पर प्रतिबंध लगा रखी है। यहां शराब बेचना, पीना अथवा बनाना प्रतिबंधित है। लेकिन इसके बाद भी शराब पीकर हंगमा करने वाले ऐसे मामले शराबबंदी कानून की पोल खोल कर रख देते है। अभी दो दिन पहले ही मुंगेर मंडल कारा में तैनात जवान विनय कुमार सिंह  ने शराब पीकर भारी बवाल मचाया था। नशे की हालत में जवान ने मुख्यमंत्री, डीआईजी और एसपी तक को देखलेने की धमकी दी थी। 

Share this article
click me!