सड़क हादसे में युवक की मौत से आक्रोशित लोगों ने जमकर किया हंगामा, फूंक डाली तीन बसें

घटना वैशाली जिले के हाजीपुर की है। जहां एनएच 77 पर मंगलवार को सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई थी। मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने जमकर बवाल काटते हुए तीन बसों को आग के हवाले कर दिया।
 

Asianet News Hindi | Published : Dec 24, 2019 11:10 AM IST

वैशाली। बिहार में सड़क हादसे में किसी की मौत के बाद आक्रोशित लोगों द्वारा सड़क जाम करना, वाहनों में तोड़फोड़ करना, आग लगा देना जैसी घटनाएं आए दिनों होती रहती है। ऐसी स्थिति में लोगों के गुस्से के सामने जो आता है, उसका भारी नुकसान होता है। ताजा उदाहरण वैशाली के हाजीपुर का है। जहां सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने जमकर हंगामा करते हुए तीन बसों में आग लगा दी। घटना एनएच 77 पर हुई। 

एनएच 77 पर हुई घटना, तीन बसें जली
मिली जानकारी के अनुसार हाजीपुर के सदर थाना क्षेत्र में एनएच 77 पर सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। हादसा मंगलवार को हुई। इस हादसे के बाद गुस्साएं स्थानीय लोगों ने हंगामा करते हुए तीन बसों में आग लगा दी। बस में आग लगने की इस घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना पर सदर थाना की पुलिस भारी संख्या में पहुंची। साथ ही फायर ब्रिगेड की यूनिट्स को भी बुलाया गया। लेकिन जबतक आग पर काबू पाया जाता जबतक तीनों बसें धू-धू कर जल गई। 

Latest Videos

पुलिस के पहुंचते ही भाग खड़े हुए उपद्रवी
दूसरी ओर बसों में आग लगाने वाले और हंगामा करने वाले लोग पुलिस के आने की सूचना मिलते ही भाग खड़े हुए। पुलिस के पहुंचने के बाद स्थिति नियंत्रण में बताई जाती है। हालांकि आगजनी की इस घटना से करीब एक से डेढ़ घंट तक हाई पर जाम लग गया। इस कारण पटना से मुजफ्फरपुर की ओर आने वाली और मुजफ्फपुर से पटना की ओर जाने वाली वाहनों की कतारे दोनों ओर लग गई। जाम के कारण आम यात्रियों को भी परेशानी उठानी पड़ी। हादसे के पीड़ित युवक की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

Iran Attack on Israel: इजराइल के सामने बड़ी मुश्किल, ईरान के ये 7 'प्यादे' बढ़ा रहे हैं टेंशन
मुजफ्फरपुर में पानी के बीच एयरफोर्स का हेलीकॉप्टर क्रैश, देखें हादसे के बाद का पहला वीडियो
LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम 2024 में भाग लिया
Pune Helicopter Crash: पुणे में उड़ान भरते ही क्रैश हो गया हेलीकॉप्टर, जानें क्या है हादसे की वजह
LIVE: पेरिस ओलंपिक और पैरालंपिक खेलों में पदक जीतने वाले एथलीटों और कोचों के लिए सम्मान कार्यक्रम