
बिहारशरीफ। सोमवार को बिहारशरीफ स्थित महिला थाना में एक पारिवारिक विवाद के कारण करीब तीन घंटे तक अफरा-तफरी का माहौल रहा। दो पक्षों की सहमति से विवाद सुलझाने के लिए बुलाई गई बैठक में दोनों पङों से तानातनी हो गई। माहौल इतना गरम हो गया कि एक पक्ष की एक महिला ने एक अधेड़ की चप्पलों से पिटाई कर दी। बताया जाता है कि पिटाई करने वाली महिला सास थी, जबकि पीट रहा मर्द उसका दामाद था। बताया गया कि उक्त युवक की शादी 2003 में ही हो गई थी। लेकिन कोई बच्चा नहीं होने के कारण वो दूसरी शादी करने जा रहा था। जिसका उसके ससुरालवाले विरोध कर रहे थे।
घटना का कुछ लोगों ने बना लिया वीडियो
करीब ढाई घंटे तक यह फैमिली ड्रामा चलता रहा। सास के हाथों चप्पल से दामाद की हो रही पिटाई का कुछ लोगों ने वीडियो बना लिया, जिसे वायरल किया जा रहा है। इस दौरान वहां मौजूद पुलिसकर्मी और स्थानीय लोग विवाद सुलझाने की बजाय तमाशबीन बने रहे। जानकारी के अनुसार रहुई थाना क्षेत्र के देकपूरा गांव निवासी मनोहर दास ने अपनी बेटी सुनीता की शादी वर्ष 2003 में जयकिशुन दास के बेटे विजय दास के साथ की थी। कई वर्ष बीतने के बाद भी जब दंपति को कोई संतान नहीं हुआ तब लड़के के घरवालों ने उसकी दूसरी शादी तय कर दी।
सात फरवरी को होनी थी शादी, रुकवा दिया था
7 फरवरी को विजय की शादी पचोड़ा गांव की एक लड़की से तय की गई थी। शादी के दौरान विजय की पत्नी सुनीता पुलिस के साथ मौके पर पहुंच गई और शादी रुकवा दिया था। इसके बाद दोनों परिवारों को सुलह करने के लिए महिला थाना बुलाया गया। बातचीत के दौरान एक पक्ष ने जब अपशब्द का प्रयोग किया तब दूसरे पक्ष ने मारपीट शुरू कर दी। हाईवोल्टेज ड्रामा देखने के लिए मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। बाद में पुलिस के समझाने के बाद दोनों पक्ष माने।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।