बैखौफ अपराधियों का तांडव, समस्तीपुर में दिनदहाड़े लूट लिए 31 लाख रुपए, पुलिस में हड़कंप

बिहार में बेखौफ अपराधियों का कहर थमता नजर नहीं आ रहा है। सोमवार को बाइक सवार अपराधियों ने समस्तीपुर जिले में 31 लाख रुपए के लूट की बड़ी घटना को अंजाम दिया। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। 
 

Asianet News Hindi | Published : Feb 24, 2020 11:02 AM IST

समस्तीपुर। बाइक सवार अपराधियों पर जिला प्रशासन नकेल लगा पाने में बुरी तरह से फिसड्डी साबित होती दिख रही है। बीते दिनों भारत फाइनेंस कंपनी के कर्मी से हुई 17 लाख रुपए की लूट की घटना का पुलिस अभी तक खुलासा भी नहीं कर सकी थी, तभी सोमवार को अपराधियों ने बीच शहर में 31 लाख रुपए की लूट की बड़ी घटना को अंजाम दिया। मिली जानकारी के अनुसार अपराधियों ने लूट की इस घटना को काशीपुर इलाके में अजाम दिया। बता दें कि काशीपुर समस्तीपुर जिले का मुख्य शहरी हिस्सा माना जाता है। इस इलाके में दिनदहाड़े हुई लूट की इस घटना से प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए गए है। 

शहर के प्रतिष्ठित प्रतिष्ठान के कर्मियों से हुई लूट
सोमवार को हुई लूट की ये घटना शहर के प्रतिष्ठित एके ट्रेड्स के कर्मियों से हुई। बताया जाता है कि जब एके ट्रेड्स के कर्मी पैसा लेकर बैंक में जमा कराने जा रहे थे तभी बाइक सवार तीन की संख्या में अपराधियों ने रुपए से भरा बैग लूट लिया और चलते बने। लूट पीड़ित कंपनी के कर्मी ने बताया कि बैग में 31.75 लाख रुपए थे। दिनदहाड़े हुई लूट की इस घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन दल-बल के साथ मौके पर पहुंची। स्वयं एसपी भी मौके की जांच करने पहुंचे। 

सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है पुलिस, छानबीन जारी
फिलहाल पुलिस घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी को खंगाल रही है। साथ ही लूट पीड़ित कर्मी और स्थानीय दुकानदारों से बातचीत की जा रही है। फिलहाल घटना की विस्तृत जानकारी आने का इंतजार है। बता दें कि इससे पहले पड़ोसी जिले मुजफ्फरपुर में कैश लूट की इस तरह की कई घटनाओं को अंजाम दिया गया था। जिसकी छानबीन अभी चल ही रही है। 

प्रतीकात्मक फोटो

Share this article
click me!