
पटना। कहा जाता है कि एकतरफा प्यार में पड़ा इंसान काफी खतरनाक होता है। वो खुद की इज्जत के साथ-साथ सामने वाले की मान-मर्यादा का भी ख्याल नहीं रखता। ऐसा ही एक मामला बिहार की राजधानी पटना से सामने आया है। जहां के फुलवारीशरीफ के सुधीर कुमार नामक युवक ने अपनी कथित प्रेमिका के घर पर जोरदार हंगामा किया। बताया जाता है कि सुधीर के पड़ोस में रहने वाली लड़की की शादी का डेट तय हो गया था। जिसकी भनक मिलते ही सुधीर लड़की के घऱ पहुंचा और हंगामा करने लगा।
हंगामा कर रहे युवक को पुलिस ने पकड़ा
युवती के परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद पहुंची पुलिस ने हंगामा कर रहे सनकी प्रेमी को पुलिस हिरासत में लेकर थाने ले गई। हिरासत में लिए गए सुधीर कुमार ने थाने में भी अपना ड्रामा जारी रखा। युवती को अपनी प्रेमिका करार देते हुए थानेदार से फरियाद किया कि एक बार अगर युवती यह कह दे कि उससे प्यार नहीं है तो वह उस लड़की के तरफ मुड़ कर नहीं देखेगा। तभी लड़की अपने बहनोई के साथ सनकी युवक के खिलाफ लिखित शिकायत देने पहुंच गई और युवक को लफंगा करार देते हुए रास्ते में तंग करने का आरोप लगा दिया।
थाना पहुंच लड़की ने दर्ज कराई शिकायत
लड़की का यह आरोप सुन पहले तो सनकी प्रेमी सन्न रह गया। युवती के लिखित शिकायत पर जब सुधीर कुमार को हाजत में बंद किया गया तो हाजत में ही सुधीर कुमार सिर पटक कर आत्महत्या का प्रयास शुरू कर दिया। जिससे थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों में अफरा-तफरी मच गई। सुधीर कुमार को फौरन तैनात पुलिसकर्मी हाजत से निकालकर बाहर लाए। और फिर समझा-बुझाकर शांत कराया। थानेदार रफीकुर्रहमान ने बताया कि लड़की की 2 मार्च को बारात आने वाली है। लड़की ने आरोप लगाया है कि सुधीर अक्सर रास्ते में तंग करता है और आज घर में घुसकर हंगामा करना शुरू कर दिया। मामले की छानबीन जारी है।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।