आशिक संग संबंध बना रही थी महिला, बेटे के सामने खुला भेद तो जिगर के टुकड़े की ही ले ली जान

मामला बिहार के गोपालगंज जिले का है। जहां 10 मई को एक बच्चे की लाश कटेया थाना क्षेत्र के देवरिया गांव में मिली थी। मामले की छानबीन में लगी पुलिस ने इसका खुलासा कर लिया है। बच्चे की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसकी मां ने अपने आशिक के साथ मिलकर करवाई। 
 

Asianet News Hindi | Published : May 31, 2020 7:31 AM IST

गोपालगंज। मां-बेटे के रिश्ते को शर्मसार करने वाला एक मामला जिले के कटेया थाना क्षेत्र के देवरिया गांव से सामने आया है। जहां 10 मई को मनीष नामक एक बच्चे की लाश नहर में मिली थी। बच्चे की हत्या गला रेत कर की गई थी। छानबीन में लगी पुलिस ने मामले का खुलासा कर लिया है। बच्चे की हत्या करने वाला कोई और नहीं बल्कि उसकी मां है। जिसने भी इस बात को सुना, सन्न रह गए। एक मां ने अपने कलेजे के टुकड़े को प्रेमी की चाहत में मार डाला। मौत भी इस तरह कि सुनकर लोगों के रोंगटे खड़े हो गए। 

बदनामी के डर से करवा दी हत्या
पुलिस के पूछताछ में मामले की पूरी कहानी सामने आई। मनीष की मां धर्मशीला देवी का तिलक डुमर गांव का चंदेश के साथ अवैध संबंध था। घटना से दो दिन पहले आठ मई की रात मनीष ने धर्मशीला देवी व चंदेश को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था। इसकी जानकारी अन्य लोगों को न हो इसके लिए वह अपने साथी दयाशंकर सिंह के साथ मिल कर मनीष की हत्या कर दी। 

Latest Videos

हत्या में यूज दाब और सिम भी बरामद
पुलिस के पूछताछ में चन्देश ने बताया कि दयाशंकर और मैंने 10 मई को बहला फुसलाकर 8 बजे मनीष को घर से बाहर ले गए और गांव के नहर के पास गला रेत कर मार डाला। हत्या में प्रयुक्त दाब दयाशंकर के घर का था। चन्देश अपने गांव तिलक डूमर में 23 सितम्बर 2019 को रामदेव सिंह हत्या कांड में फरार मुजरिम था, जो पुलिस के डर से अपने मामा सुकई भगत के यहां 6 माह से रहता था। यहां पर भी उसने एक किशोर की हत्या कर दी।

Share this article
click me!

Latest Videos

अमित शाह की कौन सी बात बांग्लादेश को चुभ गई, भारत को दे डाली सलाह । Amit Shah । Bangladesh
कंगना ने फिर लिया किसानों से पंगा, हिमाचल से दिल्ली तक बवाल । Kangana Ranaut
दारोगा की घूस में निपट गए दीवानजी, घसीटते ले गई टीम #Shorts
डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ दुनिया का सबसे खतरनाक प्लान बना रहा ईरान, अमेरिकी एजेंसियां अलर्ट
CM Atishi के पहले ही आदेश पर एलजी ने दिया झटका, आखिर क्यों लौटा दी फाइल