आप जिंदा हैं तो मोदी जी की वजह से...बिहार के मंत्री का वीडियो हो रहा वायरल

बिहार के मंत्री और भाजपा नेता राम सूरत राय कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ इस अंदाज में की है कि इसके लिए चर्चा में हैं। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। 

Sanjay Chaturvedi | Published : Aug 1, 2022 9:49 AM IST / Updated: Aug 01 2022, 06:45 PM IST

मुजफ्फरपुर (बिहार). अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले बिहार के मंत्री रामसूरत राय एक बार फिर चर्चा का विषय बन गए हैं, इस बार उन्होंने कोविड को लेकर बयान दिया है। उनका एक वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें वे कहते दिख रहे हैं कि अगर आप सभी जिंदा है तो वह नरेंद्र मोदी की देन है। वीडियो मुजफ्फरपुर जिले के औराई विधानसभा क्षेत्र में मंत्री जी के दो दिवसीय प्रवास कार्यक्रम के दौरान का बताया जा रहा है। प्रवास कार्यक्रम के दौरान वे लोगों से कोरोना की फ्री वैक्सीन की बात कर रहे थे उन्होंने साफ तौर पर कहा कि यदि आप लोग जिंदा है तो वह देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की देन है। इस दौरान हैदराबाद से आए भाजपा एससी एसटी मोर्चा के राष्ट्रीय मंत्री एस कुमार, राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य सीताराम रवि भी मौजूद थे। इस दौरान राजस्व मंत्री रामसूरत राय ने काकी कोविड-19 में सभी देशों का बुरा हाल था। पड़ोसी देश पाकिस्तान की भी हालत खराब थी। अगर नरेंद्र मोदी वैक्सीन का अविष्कार नही करते, फ्री वैक्सिन नहीं लगते तो भारत देश का भी बुरा हाल होता। आप भारत में सुकून और चैन से है तो इसका नाम नरेंद्र मोदी है। 

अगर मोदी ना होते तो आप जिंदा ना रहतेः राय
रामसूरत राय ने सरकार के विकास के कार्यों की चर्चा करते हुए कहा कि अगर आज मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नहीं होते तो शायद कोई जिंदा नहीं होता। सरकार विकास का काम कर रही है। कोरोना के कारण विकास प्रभावित हुआ है। अपने बयान को लेकर सुर्खियों में रहने वाले रामसूरत राय पिछली बार एक महीनें पहले विभाग में 100 से ज्यादा अधिकारियों के तबादलों को लेकर सरकार से सीधे टकराए थे। अधिकारियों के तबादलों और पोस्टिंग पर सीएम के वीटो के खिलाफ उनके आक्रोश ने भी सुर्खियां बटोरीं।

Latest Videos

मंत्री  राय एक से अधिक मौकों पर संयम की कमी के लिए चर्चा में रहे हैं कुछ महीने पहले अग्निपथ विरोधी प्रदर्शनों की गर्मी में, उन्होंने आगजनी करने वालों को "आतंकी" (आतंकवादी) करार दिया था, जो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जद (यू) की नाराजगी के लिए बहुत कुछ था, जिसने आंदोलन के प्रति सहानुभूतिपूर्ण दृष्टिकोण अपनाया था।

यह भी पढ़े- समस्तीपुर में बैल चोरी के आरोप में पकड़े युवक को, ग्रामीणों ने दी ऐसी सजा की निकल गई जान

Share this article
click me!

Latest Videos

10 साल की बच्ची का किडनैप के बाद रेप-मर्डर, फिर दहल उठा ममता बनर्जी का पं. बंगाल
हरियाणा चुनाव के10 अमीर प्रत्याशीः बिजनेसमैन सावित्री जिंदल से धनवान है यह कैंडीडेट
इजरायल ने हमास सरकार के चीफ सहित 3 टॉप लीडर्स को किया ढेर
जवानों का सबसे खतरनाक एक्शन, एक झटके में 28 नक्सली ढेर, जानें मुख्यमंत्री ने क्या कहा
उत्तराखंड: 200 फीट खाई में समा गई बारातियों की बस, तिनकों की तरह बिखरीं लाशें