सिपाही परीक्षा में पकड़ा गया हाईटेक मुन्ना भाई, चोरी के दम पर बनने चला था सिपाही

Published : Jan 12, 2020, 03:33 PM IST
सिपाही परीक्षा में पकड़ा गया हाईटेक मुन्ना भाई, चोरी के दम पर बनने चला था सिपाही

सार

बिहार के सभी जिलों में बनाए गए अलग-अलग परीक्षा केंद्र पर रविवार को सिपाही चयन की परीक्षा आयोजित की गई। मुजफ्फरपुर में सिपाही परीक्षा एक हाईटेक मुन्नाभाई पकड़ा गया। 

मुजफ्फपुर। चोरी के दम पर बिहार पुलिस में सिपाही बनने की चाहत लिए परीक्षा दे रहे एक मुन्ना भाई को मुजफ्फरपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस हाईटेक मुन्ना भाई की पहचान पटना के दुल्हिन बाजार निवासी धनंजय कुमार में रूप में हुई है। बिहार सिपाही परीक्षा में धनंजय का सेंटर मुजफ्फरपुर के मिठनपुरा में पड़ा था। जहां वो परीक्षा के दौरान ब्लूटूथ के जरिए चोरी कर रहा था। चोरी के दौरान ही परीक्षक की नजर युवक पर पड़ी। जिसके बाद उसे पकड़ा गया। 

नजर पड़ते ही कान में ठूंस लिया ब्लूटूथ
बताया जाता है कि परीक्षक की नजर पड़ते ही युवक ने ब्लूटूथ को अपने कान में ठूंस लिया। ताकि वह परीक्षक से बच सके। लेकिन परीक्षक ने मामले की सूचना मिठनपुरा थाने को दी। जिसके बाद पुलिस उसे लेकर सदर अस्पताल कान में घूसे ब्लूटूथ को निकलवाने के लिए पहुंची। लेकिन सदर अस्पताल के डॉक्टर भी युवक के कान से ब्लूटूथ निकालने में असफल रहे। जिसके बाद लड़के को एसकेएमसीएच रेफर किया गया। बताया जाता है कि लड़के ने ब्लूटूथ को कान में कुछ ज्यादा ही अंदर घुसा दिया है। 

20 जनवरी को होगी सिपाही भर्ती की दूसरी परीक्षा
बता दें कि युवक अपने जैकेट के अंदर टेप लगाकर तार लगाए हुए था। जिसके जरिए वो सिपाही परीक्षा में पूछे जा रहे सवालों को किसी को बता रहा था। दूसरी तरफ से सही जवाब मिलने पर वह परीक्षा दे रहा था। लेकिन युवक की यह शातिर चाल परीक्षक में नजर में आ गई। जिसके बाद उसे पकड़ लिया गया। बता दें कि बिहार के विभिन्न जिलों में आज सिपाही परीक्षा आयोजित की गई। सिपाही परीक्षा का दूसरा चरण 20 जनवरी को आयोजित किया जाएगा। 

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

बेटे ने क्रैक किया NEET, पिता ने गांव में करवा डाला आइटम डांस-वो भी अश्लील-WATCH
Bihar Weather Today: बिहार में आज कोहरे का कहर, शीतलहर से कांपेंगे शहर