मुजफ्फरपुर शेल्टर होम केस में फिर टला फैसला, अब 20 जनवरी को सुनाई जाएगी सजा

मुजफ्फरपुर  शेल्टर होम केस में 12 दिसंबर को फैसला सुनाए जाने की उम्मीद थी। लेकिन तब जज की छुट्टी के कारण टालकर 14 जनवरी कर दिया गया था। अब 14 जनवरी से भी फैसला टाल दिया गया है। 
 

मुजफ्फरपुर। दिल्ली की साकेत कोर्ट में आज मुजफ्फरपुर शेल्टर होम केस में सजा सुनाया जाना था। लेकिन इसे टाल दिया गया है। अब इस मामले में 20 जनवरी की तारीख दी गई है। यदि 20 को फैसला टाला नहीं गया तो उस दिन इस मामले में फैसला आने की उम्मीद जताई जा रही है। बता दें कि इससे पहले 12 दिसंबर को भी इस केस में फैसला सुनाया जाना प्रस्तावित था। लेकिन तब एडिशनल जज के अवकाश पर होने के कारण फैसले को टाल दिया गया था। इस केस में मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर समेत 21 अन्य आरोपियों पर फैसला सुनाया जाना है। 

सीबीआई की दलील में लड़कियों की हत्या की बात गलत
बता दें कि 12 दिसंबर से 14 जनवरी के बीच सुप्रीम कोर्ट में सीबीआई की ओर से पेश किए गए रिपोर्ट में बताया गया था कि इस केस में जिन 31 लड़कियों की हत्या की बात की जा रही थी, वो गलत है। सीबीआई ने सभी लड़कियों के जीवित होने की दलील सुप्रीम कोर्ट में पेश की थी। लेकिन सीबीआई की इस दलील पर कई सवाल खड़े हुए थे। बिहार के विपक्षी दल समेत कई अन्य लोग इस केस में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर आरोपियों को बचाने का आरोप लगा रहे हैं। 

Latest Videos

एक अक्टूबर को फैसला रखा गया था सुरक्षित
उल्लेखनीय हो कि इस केस में पॉस्को एक्ट समेत अन्य मामलों में केस दर्ज हुआ था। टाटा सोशल साइंस (टिस) की रिपोर्ट के बाद इस मामले का खुलासा 2018 में हुआ था। जिसके बाद 31 अक्टूबर 2018 को महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। 18 दिसंबर 2018 को सीबीआई ने मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर समेत 21 अन्य पर चार्जशीट की थी। सुनवाई के बाद एक अक्टूबर 2019 को साकेट कोर्ट ने मामले में फैसला को सुरक्षित रख लिया था। जिसके बाद से फैसला की तारीख को टाला जा रहा है।  

Share this article
click me!

Latest Videos

पेशवाई का अद्भुत वीडियोः साधुओं का शंखनाद-सिर पर रुद्राश्र की पगड़ी
महाकुंभ 2025: पेशवाई के दौरान महिला विंग ने बरपाया कहर, क्या ढोल बजाया
LIVE: Chief Election Commissioner के ऑफिस पहुंचे Arvind Kejriwal ने पूछे सवाल !
महाकुंभ 2025: पेशवाई का अद्भुत VIDEO, ढोल की थाप ने रोक दी भीड़
महाकुंभ 2025 में रुद्राश्र की पगड़ी पहने बाबा हो रहे वायरल #shorts #mahakumbh2025