1 करोड़ की रंगदारी नहीं देने पर पुजारी की हत्या, नक्सलियों ने फोन पर कहा- ले जाओ शव, जनेऊ से हुई पहचान

Published : Aug 31, 2020, 07:13 PM IST
1 करोड़ की रंगदारी नहीं देने पर पुजारी की हत्या, नक्सलियों ने फोन पर कहा- ले जाओ शव, जनेऊ से हुई पहचान

सार

पुजारी नीरज झा के अपहरण के बाद परिजन लगातार नक्सलियों से बातचीत करते रहे। हालांकि नक्सलियों की डिमांड के बाद परिजनों की बात नहीं बन पा रही थी। परिजन लगातार खुद के पास रुपए न होने की बात कहते दिखे, तो नक्सली अपनी राशि घटाते दिखे। पहले एक करोड़ की डिमांड हुई, फिर राशि घटकर 50 लाख पहुंच गई।

लखीसराय (Bihar)। नक्सलियों ने श्रृंगीऋषि धाम के अपहृत पुजारी नीरज झा की हत्या कर दी। इसके बाद उनके पिता राजेंद्र झा को फोनकर कहा कि हनुमान थान के पास बेटे का शव पड़ा है, ले जाओ। जब परिवार वाले वहां गए तो शव तो मिला, उसे पशुओं ने बुरी तरह से विक्षत कर दिया था। मृतक के बडे़ भाई और श्रृंगी ऋषि के पुजारी पंकज झा ने जेनऊ और पैर के अंगूठे से किसी तरह शव की पहचान की। बता दें कि 22 अगस्त को पूजा के दौरान ही नक्सलियों ने श्रृंगी ऋषि के पुजारी नीरज का अपहरण कर लिया था। नीरज के अपहरण के बाद नक्सलियों ने परिजनों ने एक करोड़ रुपये फिरौती की डिमांड की थी। 

नक्सलियों से हो रही थी डील
नीरज के अपहरण के बाद परिजन लगातार नक्सलियों से बातचीत करते रहे। हालांकि नक्सलियों की डिमांड के बाद परिजनों की बात नहीं बन पा रही थी। परिजन लगातार खुद के पास रुपए न होने की बात कहते दिखे, तो नक्सली अपनी राशि घटाते दिखे। पहले एक करोड़ की डिमांड हुई, फिर राशि घटकर 50 लाख पहुंच गई

...तो इस बौखलाहट में की हत्या
पुलिस ने अपने स्तर से हर जगह कॉम्बिंग ऑपरेशन चलाते हुए पुजारी की बरामदगी की कोशिश की। नक्सलियों के एरिया कमांडर व कुख्यात नक्सली अर्जुन कोड़ा के घर की कुर्की की कार्रवाई की। इतना ही नहीं एक मामले में बालेश्वर की पत्नी मंगरी देवी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। नक्सलियों के विरुद्ध हुई इस कार्रवाई के बाद से भी नक्सलियों में बौखलाहट के बाद हत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है।

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

सिर्फ 1 रुपए में यहां की सरकार दे रही है जमीन! जानें नियम और आखिरी तारीख
Patna Weather Today: पटना में 6 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम, IMD ने दी चेतावनी