NDA ने शुरू किया आक्रामक अभियान, BJP सांसदों से मीटिंग करेंगे अध्यक्ष; महागठबंधन में 'झगड़ा'

आज बिहार चुनाव के लिए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा राज्य के सभी सांसदों से दिल्ली में अहम मुलाकात करने जा रहे हैं। इस मीटिंग में सांसदों की भूमिका तय होने की संभावना है।

पटना। चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले ही बिहार में राजनीतिक सरगर्मी बढ़ी हुई है। बीजेपी-जेडीयू और एलजेपी का एनडीए पूरी तरह से चुनावी मोड में है। बीजेपी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी तैयारियों को फुलफ्रूफ बनाने के लिए उसे हर स्तर पर दुरुस्त कर रहे हैं। नीतीश कुमार सरकार के कामकाज गिना रहे हैं। उधर, महागठबंधन में सहयोगियों का झगड़ा नजर आ रहा है। 

दिल्ली में बैठक 
आज बिहार चुनाव के लिए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा राज्य के सभी सांसदों से दिल्ली में अहम मुलाकात करने जा रहे हैं। इस मीटिंग में सांसदों की भूमिका तय होने की संभावना है। बिहार से आने वाले केंद्रीय मंत्रियों और सांसदों के क्षेत्र की विधानसभा सीटों के लिए रणनीति बनाने की संभावना भी है। मीटिंग बीजेपी मुख्यालय में शाम चार बजे से शुरू होगी। मीटिंग में बिहार के प्रभारी भूपेंद्र यादव और बिहार चुनाव का काम देख रहे महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी शामिल होंगे। 

Latest Videos

चुनावी मोड में नीतीश कुमार 
एनडीए के मौजूदा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रोजाना सरकार की परियोजनाओं का उद्घाटन शिलान्यास कर रहे हैं। उन्होंने 33716.51 करोड़ रुपये की "हर घर नल जल" और "पक्की नाली गली योजना" का उद्घाटना किया। नीतीश ने किसी पार्टी का नाम न लेते हुए इशारों में कहा, "कुछ लोग बाएं दाएं बोलकर भटकाने के लिए जरूर आएंगे। अब समय आ गया है। आप लोग भूलाइएगा नहीं।" 

महागठबंधन में सबकुछ ठीक नहीं 
एक ओर जहां एनडीए चुनाव की तैयारियों में जुटा है वहीं महागठबंधन में सबकुछ ठीक नजर नहीं आ रहा है। आरएलएसपी और दूसरे सहयोगी पिछले कई दिनों से महागठबंधन के सबसे बड़े दल आरजेडी से नाराज नजर आ रहे हैं। ये नाराजगी सीटों की वजह से है। आरएलएसपी चीफ उपेंद्र कुशवाहा ने इस मसले पर आरजेडी प्रमुख लालू यादव से भी मुलाकात की है। कुशवाहा ने कहा, "महागठबंधन में सीटों की शेयरिंग जीत की संभावना के आधार पर होगी न कि संख्या पर। बिहार की जनता बदलाव चाहती है।"

कांग्रेस को चाहिए ज्यादा सीटें 
इशारों-इशारों में समझौते को लेकर आरजेडी पर देरी का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा, "स्थिति साफ करने में एक दिन की भी देरी नुकसानदायक हो रही है। जीतन राम मांझी के एनडीए में जाने से नुकसान हुआ है। लेकिन उसकी भरपाई कर ली जाएगी।" कांग्रेस को भी ज्यादा सीट चाहिए। पार्टी ने महागठबंधन में अपनी मंशा जाहिर कर दी है। शुक्रवार को इसी सिलसिले में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव से कांग्रेस नेताओं की मीटिंग थी। मगर इसे तेजस्वी के होम आइसोलेट होने के बाद कैंसल करना पड़ा। बताते चलें कि तेजस्वी के पीए कोरोना पॉज़िटिव पाए गए हैं।  

(फोटो : बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और आरएलएसपी चीफ उपेंद्र कुशवाहा।)

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi LIVE🔴: प्रधानमंत्री मोदी ने नमो भारत कॉरिडोर के 13 किलोमीटर लंबे दिल्ली खंड का उद्घाटन
महाकुंभ 2025: गजब का है इन नागा संन्यासी का हठ योग, कड़ाके की ठंड में रोज करते हैं ये खतरनाक काम
प्रयागराज महाकुंभ 2025: अरैल में संगम तट पर बन रहा दिव्य एवं भव्य पक्का घाट बना सेल्फी प्वाइंट
MahaKumbh 2025 में जब छोटे Naga Sadhu ने लगा दी फटकार #Shorts
LIVE🔴: Delhi में PM Modi के भाषण पर Arvind Kejriwal का तीखा प्रहार | Arvind Kejriwal