
मुजफ्फरपुर (Bihar) । काजीमोहम्मदपुर पुलिस स्टेशन स्थित सरकारी आवास से दारोगा शंभूनाथ झा की चोरी हुई लोडेड पिस्टल मामले का खुलासा हो गया। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर नयाटोला के रहने वाले 12 साल के लड़के को पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ ने आरोपी ने बताया कि वह पिस्टल चोरी करने के लिए अपने दोस्त के साथ मिलकर सात दिन से रेकी कर रहा था। कैमरे से बचने के लिए उसने मोबाइल से वीडियो भी वनाया था। पुलिस के मुताबिक वह पिस्टल को किसी शातिर के हाथों बेचने की फिराक में था।
ऐसे की थी चोरी
22 अगस्त की रात वह अपने साथी के साथ थाने के बाहर से रेकी कर रहा था। दारोगा दारोगा शंभूनाथ झा गश्ती से लौट कर आए और कमरा बंद कर खाना खाने गए। वह पीछे के रास्ते से सरकारी आवास में पहुंच गया और ताला तोड़ डाला। फिर, पिस्टल लेकर उसी रास्ते से फरार हो गया। किशोर ने पिस्टल को अपने घर के छप्पर में छिपा कर रख दिया।
ऐसे हुई पुलिस को खबर
पुलिस ने थाने में लगे सीसीटीवी के फुटेज को खंगालना शुरू किया। जिसमें किशोर को देखा गया। उसकी पहचान के बाद उसके घर पर छापेमारी की। पुलिस ने पिस्टल बरामद करने के साथ ही आरोपी किशोर को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के मुताबिक किशोर की मां कई बार सरकारी आवास में झाड़ू-पोछा करने जाती थी। इसके अलावा खाना भी बनाती थी। जबकि, पिता मजदूरी करते हैं।
(प्रतीकात्मक फोटो)
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।